पंचायत,प्रखण्ड से लेकर थानों में भी सही कार्यों के बदले घूसखोरी की प्रथा जड़ जमा चुकी है-सत्रुघ्न कुमार शत्रु।

पलामू न्यूज Live// पलामू जिले के मेदिनीनगर में झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने एक प्रेस बयान जारी किया है। जिसमें कहा है कि राज्य के विभिन्न जिलों में हेमन्त सरकार के निर्देश पर आयोजित किए जा रहे जनता दरबार में बढ़ती भीड़ को देखकर फूले नहीं समा रहे अधिकारियों को जमीनीस्तर पर सरकारी तंत्र की विफलता को स्वीकार कर सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए। जारी बयान में उन्होंने कहा है कि राज्य में सत्तारूढ़ यूपीए गठबंधन की हेमन्त सरकार में भी ट्रांसफर/पोस्टिंग को उद्योग का दर्जा दिए जाने की वजह से झारखण्ड में जमीनीस्तर पर भ्रष्टाचार ने संस्थागत स्वरूप ग्रहण कर लिया है।
पंचायत, प्रखण्ड से लेकर थानों में सही कार्यों के बदले भी घूसखोरी की प्रथा जड़ जमा चुकी है यह दूर्भाग्यपूर्ण बात है कि पंचायत, अंचल, प्रखण्ड व थानास्तर की समस्या को लेकर।
आम जनता कई जोड़ी जूतियां तोड़ने के बाद जिलास्तर के सामान्य व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के दरबार में हाजिरी लगाने को मजबूर होती है जिसे अपनी उपलब्धियों से जोड़कर अधिकारी फूले नहीं समा रहे हैं। बयान के अंत में उन्होंने कहा है।
कि अलग राज्य बनने के बाद एनडीए व यूपीए की सरकारों ने पूजा सिंघलों व छवि रंजनों को पैदा कर अलग राज्य बनने की प्रासंगिकता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। जिन उद्देश्यों को लेकर झारखण्ड की जनता ने सत्ता सौंपी थी उस पर पानी फिर रहा है।
इनकी लूट व खसोट की गिरोह बंदी से भाजपा जैसी घोर साम्प्रदायिक, संविधान विरोधी, अमानुषिक, पाखंडी, कारपोरेट की रखैल व भारत को गारत में मिलानेवाली पार्टी सत्ता में आती है तो इन्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।