पलामू के मेदिनीनगर नगर निगम में कुछ चुनिंदा लोग हैं जो अनाप-शनाप बातें करके धार्मिक रंग देने में लगे हुए हैं-रूचिर तिवारी।

पलामू न्यूज Live//पलामू मेदिनीनगर के सत्तार सेठ चौक से लेकर विष्णु मंदिर के आगे जाने वाली सड़क कनीराम चौक तक दिनांक 7 जुलाई 2023 दिन शुक्रवार की सुबह 7 बजे के करीब नगर आयुक्त एवं शहर थाना प्रभारी के साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी,सोनू सिद्धकी सहित सैकड़ों थोक व्यवसायी वर्ग ने शहर का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त से जिला सचिव श्री तिवारी और व्यवसायियों की वार्ता हुई। वार्ता के दौरान श्री तिवारी और व्यवसायियों ने नगर आयुक्त से कहा कि सड़क के किनारे सुबह तकरीबन 5 बजे से शाम के 8 बजे तक व्यवसायी अपना दुकान लगाकर बाजार करते हैं।
इसमें किसी तरह से आम जनता को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है परंतु कुछ चुनिंदा लोग हैं जो मेदिनीनगर नगर निगम में अनाप-शनाप बातें करके धार्मिक रंग देने में लगे हुए हैं। श्री तिवारी ने कहा कि व्यापारीयों का कोई धर्म नहीं होता है उनका सिर्फ एक ही धर्म होता है और वह है व्यापार।
मेदिनीनगर नगर निगम के द्वारा इस बाज़ार क्षेत्र का करोड़ों रुपयों का टेंडर पहले से ही निकल चुका है जिसका टैक्स भी सभी व्यवसायी दे रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में अन्य व्यवसायी वर्ग आपस में सामंजस्य बनाकर दुकान करें जिससे आपसी भाईचारा बना रहे।
नगर आयुक्त ने भी सुबह भ्रमण करने के दौरान इन्हीं बातों को स्वीकारा कि इससे आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं है। भ्रमण करने के बाद नगर आयुक्त ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा अभी हम मुआयना करेंगे उसके बाद कोई निर्णय लेंगे तब तक थोक व्यवसायियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी दिक्कत नहीं होगी।
मौके पर बाजार भ्रमण में गौस मोहम्मद,सुरेश ठाकुर,मृत्युंजय तिवारी चंद्रशेखर तिवारी,अभय कुमार भूइयां,उमेश सिंह चेरो,नसीम राइन,सलीम अली,विक्की खलीफा,आरिफ अली,बिहारी अनवर,कुर्बान अंसारी,लड्डू राइन सहित सैकड़ों व्यवसाई उपस्थित थे।