पुलिस ने कि पत्रकार की बेरहमी से पिटाई,जेजेए ने घटना में संलिप्त सभी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का मांग किया है।

पलामू न्यूज Live//झारखंड राज्य के हजारीबाग जिला बरही थाना अंतर्गत देर रात पुलिस पेट्रोलिंग कर रहे एएसआई सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने पत्रकार सोमनाथ ठाकुर की बेरहमी से पिटाई की है। स्थानीय बरही अनुमंडल अस्पताल से सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर किया गया है। पुलिस गश्तीदल में एएसआई दयानन्द सरस्वती सहित अन्य पुलिस के जवान भी शामिल थे मारपीट की यह घटना रविवार की रात की है जेजेए बरही अनुमंडल के पत्रकारों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है।
झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव बरही अनुमंडल के वरिष्ठ पत्रकार जावेद इसलाम ने जिला प्रशासन से मामले में संलिप्त एएसआई सहित पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की हैं।
जेजेए के कार्यकारी अध्यक्ष अमरकांत ने पूरे मामले की जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
हजारीबाग जिला अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, निलेंदु जयपुरियार, जावेद इसलाम, विवेक सिंह एवं अर्जून सोनी सभी पक्षों से घटना की जानकारी लेकर 24 घंटे के अंदर अपनी रिर्पोट प्रदेश कमेटी को सौंपेंगे।
भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग कीया है।