मेदिनीनगर मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के नये जनरल खलिफा”शहरेयार अली”को बनाया गया,बहुत जल्द कमिटी का होगा विस्तार।

पलामू न्यूज Live// पलामू जिले के मेदिनीनगर मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के जनरल खलीफा कि चुनाव में ‘शहरेयार अली’ की भारी मतों से जीत हासिल करने के बाद शहर से चारों ओर “या अली या हुसैन” की सदाएं गूंज रही हैं। सोमवार को नवनिर्वाचित जेनरल खलीफा शहरेयार अली ने अपने समर्थकों के साथ आवासीय कार्यालय में बैठक की। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गंगा-जमुनी तहजीब की परंपरा को कायम रखते हुए आपसी एकता के साथ मुहर्रम मनाया जाएगा। शांतिपूर्ण माहौल में सौहाद्र के साथ मुहर्रम मानने की रणनीति तैयार की गई। इसके बाद जेनरल खलीफा शहरेयार अली ने संवादाताओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि इंतजामिया कमेटी का विस्तार जल्द ही किया जाएगा इसके लिए समाज के अभिभावकों से राय मशवरा किया जाएगा। शहरयार अली ने मतदान में भाग लेने वाले तमाम लोगों का शुक्रिया भी अदा किया है। कहा कि मतदान सबसे बेहतर न्यायिक प्रक्रिया है इसी प्रक्रिया के तहत समाज के प्रबुद्ध लोगों ने जेनरल खलीफा का ओहदा सौंपा है। अब पूरी ईमानदारी के साथ सौंपी गई जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे। मौके पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सन्नू खान, जेएमएम नेता कमाल खान, कांग्रेस नेता नसीम खान, मिठ्ठू खान, इस्तेयाक शाह, जेएमएम नेता शाहबाज खान उर्फ विक्की खान, असफर रब्बानी, वसीम अहमद, अन्नू हवारी, विक्की राईन। अलाव राईन, कमाल खान, डब्लू खान, नसीम खान, राजा अशरफी, मुन्ना शाह, अहमद जमा खान, मुन्ना राईन, मो. मिंटू, मो.फैयाज, सैफी अली, मुजाहिद अली, समेत बड़ी संख्या में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें