पलामू NH-98 मुख्य पथ तुकबेरा के बगल में कब्जाए गये गैरमजरुवा भूमि पर अविलम्ब अवैध निर्माण हटवाने का कार्य करें जिला प्रशासन: शत्रुघ्न कुमार शत्रु।

पलामू न्यूज Live// पलामू जिले के मेदिनीनगर में झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने दिनांक 2 जूलाई 2023 दिन रविवार को एक प्रेस बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने नावाबाजार प्रखण्ड के तुकबेरा में NH-98 के बगल में प्रस्तावित खेल स्टेडियम के नजदीक ईट्टा माफिया जटेश्वर महतो द्वारा खाता सं०-1, प्लाॅट सं०-285, रकबा-55 फीट (लगभग 0.15 डी०) गैरमजरुवा जमीन पर अवैध रूप से चाहर दिवारी (बाउंड्री वाल) खड़ा कर कब्जा करने की कड़ी निंदा करते हुए मेदिनीनगर के सदर SDO व उपायुक्त पलामू से अवैध निर्माण कार्य को शीघ्र हटवाने की मांग किया है। जारी बयान में उन्होंने कहा है कि नावाबाजार प्रखण्ड में मिट्टी, हवा, पानी को सबसे ज्यादा प्रदूषित कर पर्यावरण का दोहन करने वाले श्री जटेश्वर महतो कोई भूमिहीन व लाचार व्यक्ति नहीं हैं जिस पर दरियादिली दिखाकर प्रशासन चुपी साधे हुए हैं। सबको मालूम है कि जटेश्वर महतो जैसे व्यक्ति ने ईट्टा बनवाकर पैसै की भूख मिटाने के चक्कर में नहर कटवाकर किसानों को नुक्सान पहूंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा, पर्यावरण का विनाश करने के बाद भी आजतक पर्यावरण संरक्षण गरीबों की मदद समेत लाचार-मजबूर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की कभी कोई मदद नहीं किया है। बयान के अंत में उन्होंने कहा है कि अनुसूचित जाति/जनजाति के भारी संख्या में भूमिहीनों का आजतक जमीन के अभाव में घर नहीं बन पा रहा है। जिन जमीनों की बंदोबस्ती उनके नाम से हुई है। उस पर कब्जा दिलाने में जिला प्रशासन ने कोई रुचि नहीं दिखाई है। अगर उस जमीन को देना ही है तो तुकबेरा के भूमिहीन अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों के नाम बंदोबस्त कर देना चाहिए लेकिन इस बात पर प्रशासन की भृकुटी तन जाती है। ज्ञातव्य है कि आगामी वर्षों में सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए जमीन की जरूरत पड़ेगी लेकिन ऐसा लगता है कि कई तरह के प्रभाव में आकर जिम्मेदार पदाधिकारियों ने अतिक्रमण के इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है जिसके खिलाफ उग्र आन्दोलन किया जाएगा।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें