भूमि विवाद में हुई मारपीट एक ही परिवार के चार लोग हुए घायल मामला थाना मे दर्ज।

पलामू न्यूज Live//गढ़वा जिला अंतर्गत मेराल थाना क्षेत्र के गोंदा गांव निवासी पार्वती देवी पति पृथ्वीनाथ प्रजापति ने मारपीट कर घायल करने को लेकर मेराल थाना में मामला दर्ज कराई है। आवेदन के अनुसार पार्वती देवी अपना नया घर बनाने के लिए बेटा-बेटी एवं पतोह के साथ गड्ढा खोदने का काम कर रही थी। इसी बीच रऊफ अंसारी, मुस्तकीम अंसारी एवं मुस्लिम अंसारी तीनों के पिता मोहम्मद अलीम अंसारी के अलावा अलीम अंसारी उनकी पत्नी एवं बहू ने भद्दी-भद्दी गाली देते हुए लाठी डंडा टांगी एवं लोहे के रड उठाकर मारपीट शुरू कर दिया। जिससे पार्वती देवी ने अपनी पैर टूटने तथा उसके बेटा संतकुमार प्रजापति का हाथ टूटने व उनके गर्भवती पतोह के साथ भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा पार्वती देवी एवं उनकी बेटी के साथ गलत नियत से माथे का बाल पकड़ कर पटकने तथा ब्लाउज फाड़ने एवं गला से चैन कान से सोने का टॉप लूटने का भी आरोप लगायी है। वही झगडा़ के बाद इधर घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल के चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पार्वती देवी सहित अन्य घायलों को सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया है। जहां घायलों का इलाज चल रहा है यह घटना दिनांक 28 जून 2023 दिन बुधवार सुबह 11 बजे दिन का है। इधर मेराल थाना के थाना प्रभारी अजीत कुमार ने पार्वती देवी के आवेदन देने पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। उन्होने बताया कि मेराल थाना क्षेत्र के गोंदा गांव मे जमींन के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए मारपिट भी हुई है जिससे कई लोग घायल हो गए हैं। उन्हे गढ़वा हांस्पिटल में इलाज कराया जा रहा है पार्वती देवी की ओर से थाने मे आवेदन दिया गया है। मामले कि जांच किया जा रहा है।

पलामू न्यूज Live

“गढ़वा से राम मनोज मिश्र का रिपोर्ट”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें