मेदिनीनगर में काला बिल्ला लगाकर “जे एस कांलेज” के शिक्षक एवं शिक्षकेतर का सामूहिक कर्मियों ने विरोध जताया।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के जनता शिवरात्रि महाविद्यालय मेदिनीनगर के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने सामूहिक रूप से काला बिल्ला लगाकर सरकार की नीतियों का पुरजोर विरोध किया। विदित हो कि झारखंड में नई शिक्षा नीति के आलोक में झारखंड के 62 अंगीभूत महाविद्यालयों में इंटर की पढ़ाई रोक दी गई है। अभी झारखंड में मौजूदा आलम यह है कि लाखों की संख्या में ग्रामींण एवं शहरी परिवेश के बच्चे इधर-उधर नामांकन की तलाश में भटक रहे हैं। उनका सुध-बुध लेने वाला पूरे झारखंड में न कोई अधिकारी है न कोई मंत्री। अगर मौजूदा सत्र में नामांकन शुरू नहीं की जाती है तो पूरे राज्य भर के लगभग लाखों विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित रह जाएंगे। 5000 की संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारीगण अपने 20,000 परिवार के सदस्य सहित बेरोजगार हो जाएंगे। संघ के कमलेश पांडेय ने कहा झारखंड के +2 विद्यालयों में लगभग 11 विषयों के शिक्षक नहीं है और निजी इंटरमीडिएट कॉलेज का शुल्क काफी अधिक होता है। जिस कारण पलामू -गढ़वा के हजारों विद्यार्थी शिक्षा से पलायन पर मजबूर होंगें अतः इस बाबत अपनी रोजी-रोटी के संरक्षण हेतु पूरे राज्य भर के शिक्षक एवं कर्मचारी सरकार के नीतियों का विरोध करते हुए 11वीं में नामांकन शुरू करने एवं अपने समायोजन की मांग कर रहे हैं। साथ ही छात्र भी अपने नामांकन हेतु राजभर के विश्वविद्यालयों में हजारों की संख्या में उग्र आंदोलन कर रहे हैं। सरकार एवं अधिकारियों की तरफ से सिर्फ और सिर्फ आश्वासन मिल रहा है कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। मौके पर इस विरोध प्रदर्शन में विजय प्रताप सिंह, संजीव दफ्फतुवार,कमलेश कुमार पांडेय, सुकृति कुमारी, आरती कुमारी, विवेकानंद सिंह, सोनी कुमारी, खुशबू कुमारी, युगेश कुमार, अजय कुमार, सुमित पांडेय, नीलम गुप्ता, रागिनी मालाकार, विनोद कुमार, दीपक तिवारी, संजीव सिंह, रवि कुमार, जितेन्द्र, अनिल राम समेत तमाम शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित रहे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें