राजहरा कोलियरी के पुन: उत्पादन को लेकर उद्घाटन महज धोखा है :जैश रंजन उर्फ बिट्टू पाठक।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर राजहारा कोलियरी में उत्पादन शुरू नही होने के मामले में पलामू जिला कांग्रेस कमेटी ने सवाल खडा़ किया है। अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने सासंद के उस हालिया बयान पर सवाल खडा करते हुये कहा कि आखिर सांसद को यह कब पता चला कि कोलियरी में रैयतों को नौकरी देने का मामला लंबित है। पहले नौकरी और जमीन का मुआवजा देने का मामला सुलझना चाहिए था लेकिन इसके बिना ही सांसद ने 25 फरवरी 2019 को कोलियरी से पुन: उत्पादन के उद्धाटन का बड़ा-बड़ा होर्डिंग लगाकर झुठी वाहवाही लूटने का कार्य किया।
उद्घाटन के बाद से लेकर सांसद कई बार अधिकारियों के साथ कोलियरी का निरीक्षण कर यह कहते रहे कि जल्द ही राजहरा कोलियरी का उत्पादन शुरू हो जायेगा। पहले तो रैयतों को नौकरी और मुआवजा की मांग की अनदेखी कर सांसद ने कोलियरी खुलवाने की कोशिश की।
लेकिन जब विभाग के लोगों ने कह दिया कि ऐसा करना संभव नहीं है। इधर लोकसभा चुनाव नजदीक आते देख सांसद रैयतों की हितैषी बनने के लिए यह कह रहे है कि उनके द्वारा ही रैयतों के लिए प्रयास किया जा रहा है। जब तक इस समस्या का समाधान नही होगा तब तक कोलियरी में उत्पादन शुरू नही होगा।
उन्होंने कहा कि सांसद महोदय को यह बताना चाहिए कि जब उन्हें यह ज्ञात था कि रैयतों की समस्या नही सुलझी है तब उद्घाटन का पाखंड क्यों किया गया।
उन्होंने कहा कि इससे यह साफ नजर आ रहा है कि भाजपा की राजनीति झुठ की बुनियाद पर टिकी हुई है।