झारखंड के राजकीय पुष्प पलाश से पलामू में शुरु हुआ “TESU” हर्बल गुलाल का उत्पादन।

पलामू न्यूज Live//झारखण्ड राज्य का राजकीय पुष्प पलाश ग्रामींण क्षेत्रों के लिए वरदान बन सकता है,इसके माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकता है। ग्रामींण क्षेत्र में रहने वाले किसान मजदूर नागरिक को रोजगार की दिशा में जोड़ने के लिए “उद्घोष फाउंडेशन” के द्वारा प्रारंभ किया गया है। पूर्व में पलाश के फूल से हर्बल गुलाल बनाया जाता था जो किसी कारणवश बंद हो गया था। जिसे पुनः”उद्घोष फाउंडेशन” के माध्यम से पूरा पलाश के फूल से हर्बल गुलाल बनाने का यूनिट प्रारंभ कर दिया गया है।
जल्दी से विस्तार भी बड़े यूनिट के रूप में किया जाएगा ग्रामीणों के माध्यम से एकत्रित किया जाने वाला पलाश फूल 25 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदा जाता है। इसे प्रोसेसिंग करके हर्बल गुलाल बनाए जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
जो अगले माह जुलाई 2023 से बाजार में उपलब्ध करा दिया जाएगा। हर्बल गुलाल “TESU” के नाम से बाजार में उपलब्ध होगा संस्था का प्रयास पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ रोजगार उपलब्ध कराना मुख्य है।
इस कार्यक्रम में jascolampf के प्रबंध निदेशक श्री देवेंद्र सिंह, मार्केटिंग ऑफिसर प्रवीण कुमार, DCO पलामू श्री अश्विनी जी, रेणु गोपीनाथ पन्निकर,इंद्रजीत डिम्पल, MLYKUVB के चंद्रकांत पांडेय,माटी कला बोर्ड के अविनाश देव, बबलू चावला।
अश्विनी सिंह, संतोष सिंह, अंकेश,भीम पांडेय,ईश्वरी, विनोद,रविन्द्र,पप्पू,बिगनी देवी,मंजू देवी,इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।