शव शमशान ले जाने के लिये रास्ता रोका गया तो लाश पर राजनीति शुरू पुलिस मामले को कराया शांत।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हरतुआ में शव को अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट ले जाने के लिए रास्ता को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। इससे क्षुब्द ग्रामीणों ने शव को लेस्लीगंज-पाटन सड़क पर रखकर रास्ता के लिये प्रदर्शन किया। मजबूरन लेस्लीगंज पुलिस को हस्तक्षेप कर शव को श्मशान घाट तक पहुँचा अंतिम संस्कार कराया गया साथ ही विवाद सुलझाने के लिए ग्रामीणों के साथ दोनो पक्षों को बैठक कर सुलझाने का सलाह दिया। पुलिस ने कहा कि जरूरत पड़ी तो अंचल कार्यालय और पुलिस भी शामिल होगी।
शव ले जाने को लेकर क्या है मामला।
गुरूवार को हरतुआ निवासी नरेश गिरी की मौत हो गई थी उनका शव परिजन रास्ते से श्मशान घाट ले जा रहे थे किंतु अमानत नदी के बगल से ले जाना चाह रहे थे। जहां हरतुआ निवासी प्रगाशी राम पत्नी कामोदा देवी, सरजू राम पत्नी रीता देवी ने निजी जमीन बता उसपर से शव ले जाने से रोक दिया।
क्या कहना है ग्रामीणों सहित मुखिया का।
ग्रामींण मुकेश पूरी,शंकर बैठा,श्रवण पासी,बसंत पासी,शंकर गिरी मेघन प्रजापति विक्की गिरी सहित दर्जनों ग्रामीण मुखिया अरविंद शुक्ला पंसस पति दीपक गिरी ने कहा कि मुख्य सड़क सहित पूरब दिशा की जमीन शंकर गिरी का ख़तियानी जमीन है। जिसमे नदी का पुल का कुछ हिस्सा स्कूल सहित सामुदायिक भवन बना हुआ है जबकि पश्चिम दिशा की जमीन गैरमजरूआ खाश है। जिसका कुछ भाग प्रगाशी राम और उनका बेटा सरजू राम अंचल कार्यालय से मालबंधि करवा उसपर खेती करते है बावजूद 15-20 फिट रास्ते के लिए खाली है विवाद का कारण वही खाली जमीन है।
ग्रामींण चाहते है खाली जमीन का उपयोग रास्ता के लिए हो जबकि प्रगाशी राम खाली जमीन को भी अपना बताकर शव को भी ले जाने से मना कर दिया। मुखिया के समझाने के बावजूद प्रागासी राम और परिजनो द्वारा नही मानने पर हालात बिगड़ा और गाली गलौज धक्का मुक्की तक पहुंच गया।
ग्रामींण अंचलाधिकारी को बुलाने पर अड़े है और शव रास्ते पर।मामले की गंभीरता देख अंचलाधिकारी चंद्रशेखर कुनाल ने सीआई महेंद्र राम अंचल अमिन शंकर सिंह को भेज मामला शांत कराया। वहीं अब दोनों पक्षो की कागजात की जांच कर जमीन की नापी कर रास्ता देने का आश्वासन दिया गया है।
वहीं पंचायत के मुखिया अरविन्द शुक्ला ने अंचलाधिकारी सहित पुलिस कर्मियों पर मामला उलझाने का गंभीर आरोप लगाया है।