लेस्लीगंज में रविवार कि रात्री एक युवक की गोली मारकर किया गया हत्या पुलिस जांच में जुटी।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलाम्बर- पीताम्बरपुर प्रखंड अंतर्गत लेस्लीगंज थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर काली मंदिर के बगल यात्रीशेड में। स्वास्तिक टी स्टॉल नाम कि दुकान से चाय बेचकर जीवनयापन करने वाले एक गरीब युवक की रविवार कि देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया। बता दें कि नित्य दिन की तरह 11 जून 2023 रविवार कि रात्रि में दुकान बंद करने के बाद दुकान पर ही दो लड़के सोए हुए थे। उसी समय अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर फरार हो जख्मी हालत में उसे स्वास्थ्य केंद्र लेस्लीगंज ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को आने के बाद लोगों में आक्रोश था सभी एक साथ कह रहे थे कि जल्द अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार करें वरना गांधी चौक को जाम किया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक डाक्टर शशिभूषण मेहता पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह जिला परिषद आशा देवी तथा एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी,थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने समझा-बुझा कर जाम को हटाया। पांकी विधानसभा के वर्तमान व पूर्व विधायक ने कहा की चाहे जो भी हो अपराधी उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिया जाएगा। पांकी पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग राशि दीया और कहा कि हम 24 घंटे उनके साथ हैं। वहीं सभी कि मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया सभी की आंखों से आंसू आ रहे थे। हत्या क्यों और किसके द्वारा किया गया सभी के लिए समझ से परे है। कारण लड़का बेहद शरीफ और हंसमुखिया स्वभाव का था जो काली मंदिर के बगल में बने यात्रीशेड में चाय की दुकान चलाकर अपना परिवार का भरण- पोषण करता था। मिली जानकारी के मुताबिक उसके साथ एक और लड़का यात्रीशेड में सो रहा था लेकिन वह घटना के सम्बंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है। हालांकि लेस्लीगंज पुलिस उक्त युवक को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ भी किया। वहीं इस सबंध में लेस्लीगंज पुलिस ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहंतापूर्वक जांच कर रही है। वही सक के आधार पर कोर्ट खास निवासी रोहित सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही हैं। मृतक के पिता संजय चंद्रवंशी ने बताया कि कुछ दिन पहले मलिक सिंह व रोहित सिंह नामक दो युवकों ने यात्री शेड से दुकान खाली करने को लेकर धमकी दिया था। इसी बीच रविवार की रात्रि में मेरे बेटे छोटू उर्फ ननकू को गोली मार कर हत्या कर दी गई। लेस्लीगंज चेंबर अध्यक्ष छोटे लाल सोनी व महामंत्री तनवीर आलम की अगुवाई में सभी दुकानदारों ने सोमवार को इस घटना को लेकर दुकान बन्द रखा। छोटे लाल सोनी ने कहा कि इसे पुलिस की विफलता कहें या अपराधियों के बढ़ते दुःसाहस पुलिस 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालें। इन दिनों लेस्लीगंज में अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है अभी कुछ दिन पूर्व ही लेस्लीगंज के गाँधीचौक में एक जेवर दुकान से आठ लाख के जेवरात चोरी हुई और रविवार कि रात हत्या। मोबाइल चोरी ,बाईक चोरी की तो बात ही अलग है किन्तु अभी तक पुलिस एक भी अपराधियों को पकड़ नही सकी और न इन अपराधों पर अंकुश ही लगा पाई है। मौके पर पांकी वर्तमान विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, जिला परिषद सदस्या आशा देवी, समाजसेवी प्रमोद सिंह सहित कई लोग घटनास्थल पर पहुचकर दुःख जताते हुए घटना की निंदा किया। साथ ही इस घटना में शामिल अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग पुलिस से किया है। वहीँ चेम्बर ऑफ कॉमर्स लेस्लीगंज इकाई द्वारा लेस्लीगंज बंद रखने का आह्वान किया है।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें