न्यायलय के आदेश का अवहेलना करने वाले व्यक्ति के घर पुलिस चिपकाई इश्तेहार पुलिस कर रही है तलाश।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के तरहसी थाना कांड संख्या 79/18 दिनांक 22 फरवरी 2018 धारा 174a आईपीसी एक्ट के तहत प्राथमिकी अभियुक्त उमेश पासवान पिता कृष्णा पासवान ग्राम गर्दू थाना तरहसी जिला पलामू को घर जाकर इश्तेहार चिपकाया गया। वहीं कशमार ओपी प्रभारी मंटू कुमार सिंह ने बताया कि कृष्णा पासवान को बार-बार कोर्ट में हाजिर होने को व बेल के लिए बुलाया गया था। लेकिन कृष्णा पासवान कोर्ट जाने व अपने गुनाह कबूल करने से इंकार कर रहा है।
वहीं उन्होंने बताया कि कृष्णा पासवान सन 2020 में उग्रवाद घोषित किया गया हैं वह फरार चल रहा हैं।
साथ ही उन्होंने बताया की एक सप्ताह के भीतर अगर कृष्णा पासवान हाजिर नहीं हुआ तो अग्रिम करवाई कुर्की की होगी।
मौके पर इश्तेहार चिपकाते समय कसमार के जवान ईश्वर दयाल,BN टुडू, तपेश्वर राम सहिंत कई ग्रामीण जनता मौजूद थे।