जनता के लिए खुशखबरी बरकाकाना वाराणसी BDM पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 12 जून से पुनः प्रारंभ किया जाएगा-सांसद पलामू।

पलामू न्यूज Live//पलामू- मेदिनीनगर पलामू सांसद श्री विष्णु दयाल राम के अथक प्रयासों के फलस्वरुप बरकाकाना – वाराणसी बीडीएम पैसेंजर ट्रेन संख्या 03359/03360 का परिचालन दिनांक 12 जून 2023 से पुनः प्रारंभ होगा। उक्त संबंध में आज महा प्रबंधक रेलवे हाजीपुर जोन के कार्यालय द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल एवं धनबाद मंडल को अधिसूचना भेज दी गई है।
उल्लेखनीय है कि उक्त ट्रेन के पुनः परिचालन प्रारंभ करने की मांग पलामू जिला एवं विशेषकर हुसैनाबाद अनुमंडल की जनता द्वारा लगातार की जा रही थी।
इस ट्रेन के पुनः परिचालन के लिए लोकसभा में भी मामले को उठाया गया था। श्री अनुपम शर्मा महाप्रबंधक रेलवे हाजीपुर एवं माननीय सांसद जी ने व्यक्तिगत रूप से माननीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी से मुलाकात कर अनुरोध किया था एवं पत्राचार भी किया था।
माननीय सांसद श्री राम ने इसके लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी को अपनी ओर से एवं पलामू संसदीय क्षेत्र की तमाम जनता की ओर से धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है।