बहुजनों की भीड़ देखकर बेचैन हो गए हैं पांकी विधायक,सता रहा है सत्ता खोने का डर-ई. नागमणि रजक।

पलामू न्यूज Live//पलामू- मेदिनीनगर भीम आर्मी के मुख्य महासचिव झारखंड प्रदेश इंजिनियर नागमणी रजक ने 8 जून 2023 दिन गुरूवार को एक प्रेस बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पांकी विधायक के द्वारा जो बाते मिडिया के माध्यम से फैलाया जा रहा है वो सरा-सर गलत है सच तो ये है कि बीते 29 मई 2023 को पलामू जिला के पांकी विधानसभा के ग्राम भरी में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी की आदमकद प्रतीमा का अनावरण करने भीम आर्मी संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष मा. चंद्रशेखर आजाद रावण पहुंचे थे। जहां भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण की स्वागत करने के लिए पांकी विधानसभा के साथ-साथ पलामू प्रमंडल के दलित/मुस्लिम/पिछड़ा/आदिवासी समाज के हजारों की संख्या में लोग मौजूद हुए थे। उसी बीच मूर्ति की अनावरण हुई और चंद्रशेखर आजाद रावण ने हुंकार भरते हुवे कहा था की अब समय आ चुका है की दलित/मुस्लिम/पिछड़ा/आदिवासी एक साथ अपनी वोट की ताकत को समझने लगें हैं। पांकी विधान सभा में अबकी बार “आजाद समाज पार्टी” कि विजयी का डंका जरुर बजाएंगे उसी कार्यक्रम में पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्यासी मुमताज खान जी अपने दल बल के साथ भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी में शामिल हो गए थे।

एक वर्ष पहले 14 अप्रैल 2022 को किए हुए वादे को भूल गए विधायक जी-नागमणि रजक।

आगे बयान में भीम आर्मी नेता नागमणि रजक ने कहा की अंबेडकर जयंती के अवसर पर बीते 14 अप्रैल 2022 को बिना बुलाए पांकी विधानसभा के भाजपा विधायक डाॅ शशिभूषण मेहता जी ग्राम भरी में पहुंचें और खुद भरी सभा में मूर्ति और लाइब्रेरी लगवाने कि बाते कहे थे लेकिन एक साल बीत जाने के बाद खुद से किए हुए वादा को भी वो भूल गए। आगे श्री रजक ने कहा कि अपने आप को अंबेडकर जी की हितैसी बताने वाले पांकी विधायक डाॅ. शशिभूषण मेहता जी को अंबेडकर जी की मूर्ती के लिए सरकारी फंड की जरूरत होती है जबकि अन्य धार्मिक जगहों पर लाखों की साड़ियां बंटने के लिए कहां से फंड आती हैं। पांकी में अब दलित/मुस्लिम/पिछड़ा/आदिवासी समाज का मन बदल गया है और इस बार हिन्दू मुस्लिम पर नहीं बल्कि रोजगार,मान सम्मान,शिक्षा पर वोट करके “आजाद समाज पार्टी” को स्थापित करने का मन बना लिया है। उन्होंने मेहता जी को निशाना बनाते हुए कहा की पांकी विधायक शशिभूषण मेहता जी को बाबा साहब के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम पर भरी गांव मे नही बुलाया गया था बस यही बात का हजम नहीं हो पा रहा है और बौखला कर अनर्गल ब्यानबाजी कर हिन्दू मुस्लिम करके सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं जो कभी सफलता नही मिलेगी।

पांकी विधायक को ब्राह्मण और ब्राह्मणवाद में अंतर क्या होता है ये पता ही नही है।

पांकी भरी के रैली में ब्राह्मण नहीं ब्राह्मणवाद मुर्दाबाद का नारा लगा है और डॉक्टर मेहता मिडिया में कहते फिर रहें हैं की ब्राह्मण मुर्दाबाद का नारा लगाया गया है जो दो पक्ष को आपस में ही दंगा फसाद करवाने का प्लान है। डॉक्टर मेहता पीएचडी किए हुवे हैं और उन्हें इस बात की ही समझदारी नहीं है की ब्राह्मण और ब्राह्मणवाद में अंतर क्या होता है। पांकी के जनता इनके कार्यकाल से काफ़ी नाखुश हैं क्योंकि इन्होंने विकाश पर कम और हिंदू मुस्लिम कार्ड खेलने में ज्यादा समय दिया है। आज पांकी विधायक जिस ब्राह्मण समाज का हितैसी बन रहे हैं इस बात को पांकी के ब्राह्मण समाज ही बताए की क्या सुचित्रा मिश्रा ब्राह्मण की बेटी नहीं थी। जिसके हत्या के अभियुक्त रह चुके हैं डॉक्टर मेहता प्रशासन को कारवाई करना चाहिए की ये गलत संदेश देकर पांकी के हिन्दू मुस्लिम भाईयों को आपस में लड़वाने और दंगा फसाद करवाने के लिय ब्यान जारी कर रहें हैं। डॉक्टर मेहता पर प्रशासन IPC की धारा 153, 153 (A), 153 (B), 505 (1) (B), 505(1) (C), 468, 471, 120 (B) और 67 IT Act के तहत जनता के बीच में गलत संदेश देकर हिंदू मुस्लिम के बीच अराजकता फैलाने और दंगा फसाद करवाने के संभावनाएं के मामले में मुकदमा दर्ज कर कारवाई करें। इसके बाद विधायक डॉक्टर मेहता जी को ब्राह्मण और ब्रह्मणवाद में अंतर का पता चल जाएगा। जनता तैयार हैं इस बार ना ही राजा का बेटा राजा बनेगा और ना ही बीजेपी के संविधान बिरोधी हिन्दू मुस्लिम करने वाला व्यक्ति विधायक बनेगा। सबका हिसाब किताब होगा और इस् बार दलित/मुस्लिम/पिछड़ा/आदिवासी समाज का वोट भीम आर्मी “आजाद समाज पार्टी” को मिलने वाली है। जल्द ही भीम आर्मी प्रेस कांफ्रेंस करके ब्राह्मण और ब्राह्मणवाद के विचार पर विस्तार से जनता के सामने अपना पक्ष रखेगी।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें