पलामू के एक छोटे भाई ने बड़े भाई का हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका था लाश, हत्यारे भाई को पुलिस 21 दिन बाद गिरफ्तार कर भेजा जेल।

पलामू न्यूज Live// पलामू जिले में घटित फिल्मी अंदाज मे ऐसी एक घटना है जिसे सुनकर किसी के रूह कांप जाएगा जो छोटे भाई ने बड़े भाई का हत्या कर उसके लाश को ट्रैक पर फेंक दिया था जिसकी भनक घर के किसी भी परिवार तक नहीं था 21 दिन बाद पुलिस गिरफ्तार कर हत्यारे को जेल भेज दिया। बता दें कि दिनांक 17 मई 2023 को समय करीब 7:30 बजे ग्राम राजहरा में रेलवे डाउन लाइन के पोल संख्या 302/20 तथा 302/22 के बीच रेलवे पटरी से एक अज्ञात शव बरामद किया गया था। जिस संबंध में चौकीदार सुरेंद्र मांझी के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधी कर्मी के विरुद्ध नावा बाजार थाना कांड संख्या 49/2023 दिनांक 17 मई 2023, 302/201 भा.द.वी. के तहत मामला दर्ज किया गया था। 19 मई 2023 को अजय राम उम्र करीब 31 वर्ष पिता कमेश राम ग्राम तुकबेरा थाना नवाबाजार जिला पलामू के गुमशुदगी का आवेदन अजय राम की मां फुलझड़ी देवी के द्वारा नावा बाजार थाना में दिया गया था। जिसके बाद इस कांड का उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय पलामू के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार विश्रामपुर पलामू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
ज्ञातव्य हो कि जब फुलझड़ी देवी को ग्राम राजहरा के रेलवे पटरी के पास से 17 मई कि मिली लाश का फोटो दिखाया गया तब वह उस लाश का पहचान अपने बड़े पुत्र अजय के रूप में किया। अज्ञात शव की शिनाख्त होने के बाद आगे अनुसंधान के क्रम में मृतक के छोटे भाई मनीष कुमार उर्फ छोटू पिता कमेश राम ग्राम तुकबेरा थाना नावा बाजार को थाना लाकर गहन रूप से पूछ-ताछ किया गया। उसके बाद जो जानकारी मिली उसे जान कर किसी को भी होस उड़ जाएगा।
उन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि अपने बड़े भाई का हत्यारा और कोई नहीं मैं ही हूं मेरे बड़े भाई मृतक अजय राम बहुत ज्यादा शराब का सेवन करता था। जिसके चलते नशा में होकर घर पर हमेशा माता-पिता एवं अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था जिसके कारण घर में हमेशा अशांति बनी रहती थी। जब ये मृतक की पत्नी यानी अपनी भाभी से बात करते थे तो मृतक शक करते हुए इन्हें भी गाली गलौज करता रहता था।
तब उससे तंग आकर अपने भाई का हत्या की योजना बनाया और घर से साड़ी का किनारा फाड़कर एवं चाकू योजना अनुसार अपने पास रखा और अपने भाई को खूब शराब पिलाकर राजहरा रेलवे पटरी के पास ले गया। वहीं मृतक को नशे की हालत में रेलवे पटरी के किनारे बैठाया तो नशे की हालत में वहीं पर सो गया तत्पश्चात वे साड़ी की पट्टी से अपने भाई का हाथ बांधकर एक बड़े पत्थर से उसके सिर पर मार कर अधमरा कर दिया।
फिर घर से साथ लाए हुए चाकू से गला रेत दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई तब उसे दुर्घटना दिखाने की नियत से शव को पटरी के ऊपर रख दिया। जिससे ट्रेन के उसके ऊपर से पार होने के कारण शव दो टुकड़ा हो गया अपराध स्वीकार करने के पश्चात अभियुक्त आशीष के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सामान बरामद किया गया।
खून लगा चाकू एवं खून लगा पत्थर को घटनास्थल से घटना के दिन ही बरामद कर लिया गया था जिसकी पहचान अभियुक्त के द्वारा की गई। अभियुक्त आशीष कुमार उर्फ छोटू पिता कमेश राम ग्राम तुकबेरा थाना नावा बाजार जिला पलामू को गिरफ्तार कर मंगलवार को हिरासत में जेल भेज दिया गया।