एक हि प्लाॅट कि जमीन दो बार कैसे हो गई रजिस्ट्री जिला प्रशासन करें जाँच – सुशीला पाण्डेय।

पलामू न्यूज Live// पलामू- मेदिनीनगर शहर के बैरिया ज्ञान निकेतन स्कूल के पास स्थित खाता संख्या 15 प्लाॅट नंबर 19 मे कजरी निवासी भानू प्रताप सिंह उर्फ़ पन्ना सिंह के द्वारा बिक्री किये गये जमीन को 2017 मे शुशीला पाण्डेय के नाम से रजिस्ट्री और केवाला हुआ था। जिसमें श्रीमती सुशीला पाण्डेय के नाम से पूरे 4 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री हुई थी और 2017 से अभी तक जमीन पर दखल कब्ज़ा भी इन्हीं का रहा है। साथ हीं नगर निगम मे होल्डिंग टैक्स भी यही भर रही है जब ये अपने जमीन पर बाउंड्री करने गई तो पन्ना सिंह के हिस्सेदार रोक दिया।
उसके बाद ये दूसरी बार फिर अपनी जमीन की सीमांकन कराने के लिए अंचल से नापी कराने के लिए गई तो हिस्सेदार के पास स्थल पर जमीन का कागजात भी नहीं था। जब अमीन कागजात मंगा तो इन लोंगो ने कुछ दिनों का समय मंगा फिर अमीन ने बोला की पहले आपलोग कागजात लाइए उसके बाद नापी होगा।
दर असल हिस्सेदार के अनुसार इस प्लॉट मे पन्ना सिंह दो डिसमिल का हकदार और सुशीला को चार डिसमिल रजिस्ट्री किया है हिस्सेदारों के मुताबिक वो भी जमीन उसी प्लाॅट मे दूसरे जगह पर पन्ना सिंह का हिस्सा है।
वहीं जिला प्रशासन से सुशीला पांडे ने विधिवत जांच कर कारवार्ई करने की गुहार लगाई है।