दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के घोषणा को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेगे पुरा,बोर्ड के टॉप 3 स्टूडेंट्स को किया जाएगा सम्मानित।

पलामू न्यूज Live// रांची- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक इनाम योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत जैक बोर्ड परीक्षा, सीबीएससी बोर्ड परीक्षा और आईसीएसीई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के टॉप 3 रैंक धारकों को 3 लाख रुपये तक नकद पुरस्कार एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन दिए जाएगा। इसके अलावा अन्य टॉपर्स को एक लैपटॉप और एक स्मार्टफोन के साथ कुछ पुरस्कार राशि भी दी जाएगी।
दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की थी इस योजना की घोषणा।
बता दें कि दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने साल 2023 की शुरुआत में ही इस योजना की घोषणा की थी। उन्होंने बताया था कि इस फैसले को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि सरकार बोर्ड परीक्षाओं के बाद मेधावी छात्रों के परिवारों के शुरुआती वित्तीय बोझ को कम करना चाहती है इसलिए हमने योजना शुरू की है। इस बार से जैक में एक नया बदलाव हुआ है इस बार हर स्कूल से पहले 10 स्थान पर रहने वाले टॉपर्स को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य में जो टॉपर आएंगे उन्हें स्टेट लेवल पर पुरस्कार दिए जाएंगे और जो स्कूल लेवल पर टॉप करेंगे, उन्हें स्कूल लेवल पर सम्मानित किया जाएगा।
वर्ष 2020 में भी पुरस्कार और सम्मान समारोह आयोजित किया गया था लेकिन इस बार इनामी राशि में इजाफा किया गया है पिछले साल 68 टॉपरों को सम्मानित किया गया था। बता दें कि योजना की शुरुआत के बाद साल 2022 के 10 वीं और 12 वीं के 68 टॉपरों को सीएम हेमंत सोरेन ने सम्मानित किया था। परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों की सूची झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने जारी की थी।
इस साल भी टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सीएम हेमंत सोरेन पुरस्कृत और सम्मानित करेंगे।