मुखिया के देवर को सदर थाना पुलिस ने 376 में गिरफ्तार कर भेजा जेल।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के कौडिया पंचायत की मुखिया के देवर सत्येंद्र सिंह पर दो बच्चों की मां को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता का आरोप है कि इस मामले को पंचायत में रखा गया लेकिन पंचायत ने तीन दिनों तक मामला को दबाकर रखा साथ हीं। पैसों का प्रलोभन देकर मामले को रफा-दफा करने के लिए उस पर दबाव बनाया गया पीड़ित परिवार को घर से निकलने नहीं दिया जा रहा था।
किसी तरह मौका देखकर 19 मई को पीड़ित महिला और उसका पति सदर थाना पहुंचकर मामला को दर्ज कराया। वहीं सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।
सदर थाना कांड संख्या 54/23 दिनांक 19/5/23 धारा 376 भा.द.वि में प्राथमिकी अभियुक्त सत्येंद्र सिंह पिता फौजदारी सिंह पता जोरकट थाना सदर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी आखिर कार पुलिस को सफलता हाथ लग ही गया पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।