छात्र नेता विदेशी पांडे व राहुल कुमार के असामयिक निधन के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

पलामू न्यूज Live// पलामू-मेदिनीनगर छात्र नेता सुजीत पांडे उर्फ विदेशी पांडे एवं राहुल कुमार के असामयिक निधन के बाद रविवार को रेड़मा स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने किया। श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम दिवंगत छात्र नेताओं की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर उनके संघर्ष और वैचारिक प्रतिबद्धता को सलाम करते हुए सबों ने अपना सलाम पेश किया। मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए भाकपा जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि विदेशी पांडे और राहुल कुमार का असमय चले जाना पार्टी के लिए और व्यक्तिगत रूप से हमारी काफी अपूरणीय क्षति हुई है।
जिसको निकट भविष्य में पूरा कर पाना मुश्किल है आज जरूरत है छात्रों को भ्रष्टाचार शोषण और दमन के खिलाफ भी लड़ने की इसके लिए उन्हें विदेशी पांडे बनना होगा। एआईएससफ छात्र नेता ने कहा कि सुजीत पांडे और राहुल कुमार विश्वविद्यालय समेत इसके सभी इकाइयों में भ्रष्टाचार के खिलाफ और शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ आवाज उठाते थे। बराबर जरूरतमंद छात्रों की मदद करते थे। आम गरीब लोगों को मदद करते थे।
उनका कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है लेकिन उनके अरमानों को हम सभी छात्र मिलकर पूरा करेंगे और एक मजबूत छात्र संगठन एआईएसएफ को आगे बढ़ाएंगे। अपनी बात को रखते हुए जेएस कॉलेज के प्रोफेसर डॉ मसरूर अहमद खान ने दोनों छात्र नेताओं के लिए गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि एक जुझारू छात्र संगठन के नेता को हम लोगों ने खो दिया।
श्रद्धांजलि सभा को वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह, मनाजरुल हक , इप्टा के प्रेम प्रकाश, रवि शंकर, राजीव रंजन, अभय कुमार सहित कई छात्रों ने अपने विचार व्यक्त किए। श्रद्धांजलि सभा में उमेश सिंह चेरो, प्रियांशु आनंद, फैज खान, मृत्युंजय तिवारी, सुरेश ठाकुर, संजीव कुमार संजू, संजीत कुमार, पूरन चंद साव, आलोक कुमार तिवारी, श्रद्धानंद प्रियरंजन, जनार्दन तिवारी, सहित कई लोग उपस्थित थे और सभी ने उनके प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।