गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया,अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पलामू न्यूज Live//रांची- झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को रांची सिविल कोर्ट में गुरूवार को कडी़ सुरक्षा के बीच पेश किया गया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया अमन को बिरसा मुंडा जेल ले जाया गया। गौरतलब है कि मंगलवार को झारखंड एवं मुंबई ATS ने संयुक्त रूप से अमन को मुंबई से गिरफ्तार किया था उसके बाद बुधवार देर रात उसे रांची लाया गया। आपको बता दें कि धनबाद सहित आसपास के लगभग 6 जिलों में पिछले लगभग एक दशक से आतंक की कोशिश बने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, धमकी एवं अपहरण के 23 मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि एटीएस के द्वारा अमन को फेस डिटेक्शन तकनीक की सहायता से पकड़ा गया है वह मुंबई से सूरत भागने की तैयारी में था। गौरतलब है कि अदालत में पेश करने से पहले ATS ने अमन श्रीवास्तव से लंबी पूछताछ की। बुधवार को अफसर उसे लेकर एयर एशिया के विमान से रांची बिरसा मुंडा हवाईअड्डा पहुंची थी जहां से उसे सीधा ATS दफ्तर ले जाया गया।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें