ब्रेन हैमरेज से गरीब परिवार के नौजवान लड़के कि मौत,गांव मे पसरा मातम।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के तरहसी प्रखंड अंतर्गत गोइंदी पंचायत के जमुनियाडीह गांव निवासी हीरा मोची के पुत्र हरिवंश मोची उम्र 24 वर्ष का शनिवार को ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई। बता दें कि हरिवंश बिल्कुल स्वस्थ एवं नौजवान लड़का था 9 मई को एका-एक बेहोश हो गया जिसे नजदिकी डॉक्टर से दिखाया गया। उन्होंने बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर जाने को कहा परिजनों ने मेदिनीनगर के सदर हॉस्पिटल में 10 मई को भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया रांची रिम्स मे जाने के बाद शनिवार की देर रात हरिवंश ने अंतिम सांस लिया। हरिवंश अत्यंत गरीब परिवार से है तीन भाइयों में सबसे बड़ा था मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था घर का एकलौता कमाऊ व्यक्ति था। हरिवंश मृदुभाषी शांत स्वभाव का मिलनसार व्यक्ति था उसकी मौत की खबर सुनकर क्षेत्र में मातम पसरा है।
हरिवंश कि शादी हो गई थी उसकी पत्नी ममता देवी का तो जिंदगी हीं उजड़ गई उसे कहां पता था कि 22 वर्ष कि उम्र में उसका जीवन साथी उसे अकेला छोड़कर सदा के लिए इस जहां से बहुत दूर चला जाएगा जहां से कोई लौट कर नही आता है। सबसे बडी़ मुसीबत ये है कि ममता देवी सात माह से प्रेगनेंट हैं पहले से उसकी एक पुत्री भी हैं जिसका उम्र लगभग 4 वर्ष है अब कौन उन्हें संभालेगा।
वहीं एका-एक हरीवंश कि मौत के खबर चारो तरफ आग कि तरह फैल गया उसे देखने के लिए लोगो का हुजूम उमड़ पडा़। खबर सुनकर गोइंदी पंचायत के मुखिया पति लालमुनि राम मृतक के घर जाकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया साथ ही भरोसा दिलाया कि अपने या विभागीय अस्तर से हर संभव जो भी होगी मदद किया जाएगा।
उन्होंने कहा की ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर अपनी चरणों में उन्हें जगह दें तथा शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करें। हरिवंश मोची के शनिवार को देर रात इलाज के दौरान रांची रिम्स में मृत्यू के बाद रविवार को पैतृक गांव लाया गया जहां हिंदू रिति रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया।
उनके पिता हीरा मोची ने अपने मृतक बडे़ पुत्र का मुखागणी दीया। नौजवान लड़के की मृत्यु से परिजनों दहाड़ मार कर रो रहे थे अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों के आंखे नम थी सभी ने कह रहे थे ईश्वर ठीक नहीं किए है एक तो गरीबी दूसरा कम उम्र में परिवार को छोड़कर इस जहां से जाना बहुत दुख की बात है।
वहीं शोकाकुल परिवार के साथ अंतिम संस्कार में सामिल भाई देवांश मोची, नीतीश कुमार, युवा समाज सेवी कविंदर साव, लालजी साव स्वयं सेवक विवेक कुमार, पत्रकार उदित कुमार, शिक्षक राजेश मोची, सुरेश मोची, अजय कुमार, जमुना मोची, गुड्डू भुईयां सहित सैकड़ों लोग सामिल थे।