डॉ.एचसी वर्मा के आगमन से पलामू की धरती धन्य हो गई उन्होंने कहा हम सभी बचपन से भौतिकी से परिचित है।

पलामू न्यूज Live//पलामू मेदिनीनगर में शनिवार को जेएमपी कॉम्पलेक्स स्थित दृश्यम इंस्टिट्यूट में चैट विथ चैंपियन सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य अतिथि आईआईटी कानपुर के पूर्व भौतिकी प्रोफ़ेसर डॉक्टर एचसी वर्मा, विशिष्ट अतिथि पलामू एसपी चंदन सिन्हा, संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव, संत मरियम स्कूल प्राचार्य कुमार आदर्श, और दृश्यम इंस्टिट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दीप प्रज्वलन के पश्चात अविनाश देव ने शॉल और बुके के साथ मुख्य अतिथि के साथ मौजूद सभी अतिथियों का स्वागत किया। वहीं संगीत शिक्षक श्याम किशोर पांडेय के नेतृत्व में कनक एण्ड ग्रुप के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। स्वागत भाषण में अविनाश देव ने कहा कि डॉक्टर एचसी वर्मा सर के आगमन से पलामू की धरती धन्य हो गई। निश्चित तौर पर पलामू जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में डॉक्टर एचसी वर्मा सर से भौतिकी के विभिन्न तथ्यों पर चर्चा करके छात्र मार्गदर्शन प्राप्त कर अनेकों कठीन परिक्षाओ में बेहतर परिणाम हासिल करेगें। मौक़े पर पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा की पलामू में डॉक्टर एचसी वर्मा सर का आगमन हम सभी के लिए गौरव कि बात है। हम सभी ने अपने अध्ययन काल के दौरान इनके पुस्तकों का अध्ययन किया है आज साक्षात सर के साथ अनेकों कठीन तथ्यों पर परिचर्चा निश्चित तौर पर विद्यार्थियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। मुख्य अतिथि पद्म श्री डॉक्टर एचसी वर्मा ने कहा की हम सभी बचपन से ही भौतिकी से परिचित है मगर इससे अनजान है। एक कमरे में रखी हुई पुस्तक कुछ दिनों बाद हमे पुनः वही से प्राप्त होती है अर्थात् हमने बिना व्याख्या के न्यूटन का प्रथम नियम सिख लिया। आगे अपने संबोधन में डॉक्टर एचसी वर्मा ने कहा की हम सभी को किसी भी परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए विभिन्न ट्यूशन की नही बल्कि पढ़ाई में स्वतंत्र रूप से स्वाध्याय करने की आवश्यकता है। बेहतर डॉक्टर और इंजीनियर बनने वाले बहुत सारे छात्र वैसे भी होते है जिन्होने जीवन में कभी किसी कोचिंग का सहारा नही लिया है अर्थात सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए किसी बैसाखी की नही अपनी मेहनत की आवश्यकता होती है। अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए डॉक्टर एचसी वर्मा ने कहा की अगर आपने खुद की सोचने की क्षमता का विकास कर लिया तो निश्चित तौर पर आप जीवन में एक कामयाब इंसान बन जाएंगे। अपने संबोधन के पश्चात भौतीकी के प्रसिद्ध शिक्षक पद्म श्रीं डॉक्टर एचसी वर्मा ने उपस्थित छात्रों के विभिन्न कठीन प्रश्नों का सहज और सरल रूप में उत्तर दिया। उपस्थित सभी अभिभावको और छात्रों ने आज के इस सेमिनार की भूरी भूरी प्रशंसा किया सेमिनार के बाद सभी बच्चें के चेहरे पर शानदार मुस्कान कायम था। निश्चित तौर पर आज के इस बेहतर और सफल सेमिनार के लिए दृश्यम इंस्टिट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण दुबे और संत मरियम स्कूल के चेयरमैन श्री अविनाश देव बधाई के पात्र है। कार्यक्रम में मंच संचालन दृश्यम इंस्टीट्यूट के गणित शिक्षक रिया और केमिस्ट्री शिक्षक अजीम सर ने किया। मौके पर बीपीएम ज्ञान निकेतन स्कूल के चेयरमैन बलिराम शर्मा, प्रसिद्ध सर्जन सुशील कुमार पांडेय, कैंब्रिज स्कूल के प्रिंसिपल नंद किशोर भारती, अफताब आलम, विजय दूबे, कुंदन दुबे आईआईटी खड़गपुर, फिजिक्स फैकल्टी पंकज सर, पीयूष सर, कौशल पटेल, सिद्धार्थ कुमार छोटू सहित हजारों विद्यार्थी मौजूद रहे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें