पतीला गांव में मां के मौत के दुसरे दिन बाद पुत्र का मिला कुएं से लाश,घटना स्थल से 100 मीटर कि दूरी पर है मृतक का घर।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझौली टू पंचायत के पतीला गांव में दिनांक 5 मई 2023 दिन शुक्रवार को कुएं से मिला शव। इसी इलाके के प्राथमिक विद्यालय मे पदस्थापित प्रधानाध्यापक नरेन्द्र कुमार सिंह उम्र 55 वर्ष का शव गांव के बगल के कुएं से बरामद किया गया। बतादें की उस कुएं से खेत मे पटवन किया जा रहा था गर्मी के मौसम होने के कारण कुएं के पानी जब खत्म हुआ तो स्थानीय लोगों ने उसमें एक शव को देखा। इस कुएं मे शव मिलने की सूचना पाकर मंझौली टू पंचायत के मुखिया चांदनी सिंह के पति अनुज सिंह मौके पर पहुंचे।
इसकी सूचना तरहसी पुलिस को दिया गया सूचना पाकर तरहसी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद शव की पहचान प्रधानाध्यापक नरेन्द्र कुमार सिंह के रूप में हुई है नरेन्द्र कुमार सिंह गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक थे।
आपको जानना जरूरी है कि एक दिन पूर्व उनकी माता का निधन हुआ था ग्रामीणों के अनुसार नरेन्द्र कुमार सिंह नियमित शराब का सेवन भी करते थे। गुरूवार की रात गायब रहने पर परिजनों को लगा कि माता की मौत से दुखीेत होकर शराब पीकर कही सो गए होंगे सुबह नशा उतरने पर स्वयं घर आ जायेंगे।
लेकिन ऐसा नहीं हुआ तरहसी थाना प्रभारी जयप्रकाश पासवान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर MRMCH मेदिनीनगर भेजकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया दोपहर बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के घर से घटना स्थल महज 100 मीटर की दूरी पर है माता के निधन के अगले दिन बेटे की कुएं में गिरकर मौत हो जाने के चर्चे पूरे गांव में है।
क्षेत्रीय ग्रामींण लोगों का कहना है कि नशे में होने के कारण प्रधानाध्यापक नरेन्द्र कुमार सिंह उस कुएं में गिर गए होंगे रात होने के कारण किसी को पता नही चला और उनकी मौत हो गई।