संत मरियम स्कूल के कराटेकारो का रहा शानदार प्रदर्शन छात्रों की सफलता से स्कूल है गौरवान्वित- अविनाश देव।

पलामू न्यूज Live//पलामू-मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) मुम्बई में आयोजित नेशनल ओपेन अमेच्योर मिक़्सड मार्शल- आर्ट्स चैम्पियनशिप में पलामू के संत मरियम विद्यालय के एम0 एम0 ए0 खिलाड़ियों ने चुस्ती-फुरर्ती के साथ अपने- अपने वेट कटेगरी में फाईट करते हुए एक सिल्वर ओर दो ब्राउज मेडलो की जीत अपने नाम किया। विजयी प्रतिभागियो में शिव दयाल सिंह वेट 28 kg सिल्वर मेडल, शशिकांत कुमार सिंह वेट 25 kg एंव आनंद कुमार वेट 52 kg शामिल है। यह प्रतियोगिता प्रो0 एम0 एम0 लीग के तत्वावधान में 28 – 29 अप्रैल को मड आईलैंड मुम्बई में किया गया।
विदित हो की इस चैम्पियनशिप में 21 राज्यों के खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया था। जिसमें जीते हुए संत मरियम विद्यालय के खिलाड़ीयों को एम एम ए डायरेक्टर निमित्त सहानी ने मेंडल व प्रशस्ति – प्रत्र देकर सम्मानित किया।
यह जानकारी एम एम ए कोच शिहान संतोष कुमार ने दिया कराटेकारों के सफलता पर बधाई देते हुए स्कूल के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने कहा कि छात्रों की सफलता से स्कूल गौरवान्वित है।
प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया निश्चित तौर पर आने वाले समय में अपने लक्ष्य को केंद्रित करते हुए। अथक परिश्रम और सही मार्गदर्शन में सभी छात्र गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल समेत पूरे जिले का नाम रौशन करेगें।