“आप” के पलामू से निकला सदस्यता रथ, तिन माह में 10 हजार सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य-राकेश तिवारी।

पलामू न्यूज Live//पलामू के मेदिनीनगर में आज दिनांक 28 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को राजनीतिक के पारा सूर्य की बढ़ती गर्मी के साथ तब और परवान चढ़ गया जब आम आदमी पार्टी ने अपने सदस्यता रथ को तमाम पार्टी पदाधिकारियों और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं जीएलए कॉलेज के पास एक समारोह में आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता और पलामू के संगठन विस्तार प्रभारी सौरभ श्रीवास्तव ने जिला संयोजक चंद्रबली चौबे और कार्यकारी अध्यक्ष राकेश तिवारी तथा जिला कार्यकारी सचिव सुधीर कुमार,जिला संगठन मंत्री अरुण कुमार और अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के सदस्यता रथ को रवाना किया। इसअवसर पर पलामू के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश तिवारी की अगुवाई में आप वारियर्स का एक आप स्क्वायड भी गठित किया गया। जिसमें लगभग 25 युवाओं को आने वाले 90 दिनों के भीतर 100 स्थानों पर सदस्यता शिविर लगाकर इस रथ के माध्यम से 10000 लोगों को जुड़ने का एक कार्यक्रम तय किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता सौरभ श्रीवास्तव ने कहा की पलामू हमेशा से संगठनात्मक दृष्टि से मजबूत रहा है। और प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र चौबे के मार्गदर्शन में इस रथ के माध्यम से आम आदमी पार्टी की विचारधाराओं को पलामू के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए मिशन का प्रारंभ पार्टी ने कर दिया है। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव से पहले पलामू में आम आदमी पार्टी न सिर्फ बूथ स्तर तक अपने संगठन का विस्तार करेगी। बल्कि पिछले दिनों भाजपा अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश के द्वारा आम आदमी पार्टी को झारखंड प्रदेश में बिना जनाधार वाली पार्टी बताने के उस बयान पर भी कुठाराघात करेगी। कि जब सिर्फ पलामू में संगठन 10000 का है तो फिर भाजपा के नेता यह सोच ले कि पूरे प्रदेश में पार्टी का कितना बड़ा संगठन है। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संयोजक श्री चंद्रबली चौबे ने कहा कि पलामू के लोग ही पलामू के जन समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। इसीलिए अब आम जनमानस को पार्टी से जुड़ने के लिए इस रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा रहा है। कार्यकारी अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि अब पलामू में जिस प्रकार से पार्टी को आम लोगों और युवाओं का समर्थन मिल रहा है। वह दिन दूर नहीं जब यहां से आम आदमी पार्टी का विधायक होगा और जनता की सारे समस्याओं पर सकारात्मकता से हल निकालने का प्रयास किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी के कई पदाधिकारी, पलामू के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता और विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने शिरकत की। इस प्रचार रथ के माध्यम से पलामू में बड़े सदस्यता अभियान को लेकर पलामू के राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी तेज है। और मीडिया ने भी इस अवसर पर माना कि अब दिल्ली और पंजाब से बाहर निकलते हुए आम आदमी पार्टी ने झारखंड में भी तेजी से अपने प्रभाव बढ़ाने शुरू कर दिए हैं।

पलामू न्यूज Live

“संवाददाता:मेदिनीनगर पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें