पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने परसिया में रखी हाई स्कूल भवन निर्माण का आधारशिला।

पलामू न्यूज Live//पांकी विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने शुक्रवार को पांकी प्रखंड के परसिया गांव में हाई स्कूल भवन निर्माण का आधारशिला रखी। वहीं सगालीम पंचायत के मुखिया सुनील कुमार प्रजापति सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने विधायक डॉ मेहता को माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। विधायक डॉ. मेहता ने पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ने के साथ भवन निर्माण का शिलान्यास किया। मौके पर विधायक डॉ मेहता ने कहा कि विद्यालय भवन का निर्माण होने से बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल पाएगा। परसिया जैसे पिछड़े इलाकों में हाई स्कूल होना गर्व की बात है। भवन के अभाव में स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। स्कूल भवन बन जाने से ग्रामीण इलाके के बच्चों को आसानी से बेहतर शिक्षा मिल पाएगा। साथ हीं विधायक डॉ. मेहता ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। बताते चलें कि परसिया में 1970 ई. में प्राथमिक विद्यालय की स्थापना हुई थी एवं वर्ष 2008 में मध्य विद्यालय का दर्जा मिला था। स्थानीय लोगों के संघर्ष के बाद वर्ष 2016 में हाईस्कूल का दर्जा मिला है। हाई स्कूल भवन निर्माण का शिलान्यास होने के बाद स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। मौके पर सगालीम पंचायत के मुखिया सुनील कुमार प्रजापति , पंचायत समिति सदस्य रीता देवी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण राम, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अशोक मांझी, युवा समाजसेवी विजय कुमार सिंह, स्कूल के शिक्षक रामचंद्र चंद्रवंशी, आईसीटी लैब के शिक्षक पूनम कुमारी, सतन कुमार, छठ चौहान, पवन कुमार, उप मुखिया पति दिलीप साव, राम किशोर राम सहित काफी संख्या में अन्य लोग भी मौजूद थे।

पलामू न्यूज Live

“पांकी पश्चिमी संवाददाता:बिरेन्द्र राणा पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें