मनातू थाना क्षेत्र मे भाजपा नेता का शव पेड़ पर झुलता हुआ मिला।

पलामू – मनातू थाना क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मनातू मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह का शव गुरूवार कि सुबह पेड़ पर फंदे से झूलता हुआ मिला। बतादें कि भाजपा नेता प्रमोद सिंह दिनांक 26 अप्रैल 2023 दिन बुधवार की शाम 5 बजे घर से निकला था उसके बाद वह घर वापस नही लौटा। लेकिन उसकी बाइक गांव में ही वीरेंद्र सिंह के घर के समीप सड़क किनारे खडी़ मिली है जबकि सुनसान इलाके में पेड़ पर झुलता हुआ फंदे से उसकी डेड बॉडी बरामद की गई है। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सेमरी- मनातू मुख्य पथ को जाम कर दिया गया था। हत्या और सड़क जाम की सूचना मिलने पर पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, लेस्लीगंज के एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी, मनातू के थाना प्रभारी कमलेश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया। साथ हीं परिजनों ने कहा है कि रात में प्रमोद सिंह के घर नहीं आने पर थाना जाकर लिखित जानकारी दी गई थी वहीं घटना को जमीन विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि मनातू थाना क्षेत्र के कर्माटीला निवासी भाजपा नेता प्रमोद सिंह बुधवार की शाम 5 बजे घर से निकला था। लेकिन घर वापस जिंदा नहीं लौटा सुबह पेड़ पर फंदे से झुलता हुआ उसका शव मिला। मृतक की बहन ने बताया कि घर से निकलते वक्त बताया था कि 20 मिनट में वापस घर आ जाएंगे लेकिन रात भर घर नही पहुँचे। सुबह किसी के द्वारा जानकारी मिली है कि किसी व्यक्ती का शव पेड़ से झुलता हुआ बरामद किया गया है। वहीं परिजनों ने कहा कि जमीन विवाद में हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ पर फंदे से प्रमोद सिंह को लटकाया गया है। मौके पर पांकी विधायक ने कहा कि भाजपा नेता प्रमोद सिंह कि हत्या हुई है और इससे पार्टी को भारी नुकसान पहुंचा है। वह अपने स्तर से और पार्टी के स्तर से भी सहयोग दिलाने की कोशिश करेंगे उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना की हम निंदा करते हैं। साथ ही पुलिस प्रशासन से आग्रह करते हैं कि 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर दोषियों को कड़ी से कडी़ सजा मि

पलामू न्यूज Live

” मनातू:संवाददाता पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें