उपायुक्त व सांसद को आवेदन देकर प्रमुख ने किया वीडियो पर कार्रवाई करने कि मांग।

पलामू न्यूज Live//गढ़वा-सगमा प्रखंड के प्रमुख अजय साह ने पलामू सांसद महोदय एवं गढ़वा उपायुक्त महोदय को एक आवेदन देकर सगमा वीडियो सत्यम कुमार के उपर कारवाई करने की मांग किया है। सगमा प्रमुख के द्वारा दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि सगमा वीडियो सत्यम कुमार द्वारा मुखिया का डोंगल अपने पास रख कर उसका गलत उपयोग किया जा रहा हैं। पिछले कुछ दिन पूर्व पशु शेड के मटेरियल की राशि गढ़वा जिला के सगमा व कटहर कला पंचायत में एक करोड़ रुपए छोड़ दिया गया है। वहीं पशु शेड के छोड़े गए राशि में 12% कमीशन की मांग किया जा रहा है जो भेंडर 12% राशि दे दिया वह तो ठीक है।
लेकिन जो भेंडर द्वारा 12% राशि नहीं दिया गया उस भेंडर के खाते में होल्ड लगा दिया गया। बता दें कि सगमा विडियो सत्यम कुमार द्वारा किसी भी कार्य करने के ऐवज में खुले आम रिसवत की मांग किया जाता है।
रिश्वत नहीं देने पर एक भी कार्य नहीं किया जा रहा है। इसका विरोध करने पर लोगों के साथ हमेशा अभद्र व्यवहार करते हुए चेंबर से बाहर निकाल दिया जाता है। साथ हीं लोगों पर झुठ मुठ का एफ आई आर दर्ज कर जेल भेजने की धमकी भी उनके द्वारा दिया जाता है।
जबकि एक व्यक्ति को झूठी एफ आई आर दर्ज कर जेल भी भेजा जा चुका है जिसके कारण इस वीडियो से सगमा प्रखंड के लोग भयभीत हैं।