पांकी पुलिस नें सीमेंट ट्रक लूट कांड के फरार आरोपी छोटू उर्फ रविन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

पलामू न्यूज Live//पलामू पांकी थाना पुलिस ने एक साल से फरार ट्रक लूट कांड के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। वहीं पांकी थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव ने बताया कि बीते वर्ष पांकी-बालूमाथ पथ के कारीमाटी जंगल से गुजरने के क्रम मे सीमेंट लदे एक ट्रक की चोरी हुई थी। उस समय तत्कालीन पांकी के थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी थे उनके द्वारा इसमे शामिल गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
इस लूट कांड में पांकी थाना क्षेत्र के डंडारकला निवासी फरार अभियुक्त छोटू कुमार उर्फ रविंद्र कुमार, पिता बरत मोची फरार हो गया था।
गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी कि गई है।