पलामू में पहली बार संत मरियम स्कूल के छात्र आनंद कुमार को मिला राष्ट्रीय स्तर का स्पॉन्सरशिप।

पलामू न्यूज Live//पलामू-मेदिनीनगर संत मरियम स्कूल के आनंद कुमार को मिला राष्ट्रीय स्तर का स्पॉन्सरशिप। प्रो एमएमएल लीग के तत्वाधान में मुंबई में आयोजित होने वाली नेशनल ओपन मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स। चैंपियनशिप जो 28 और 29 अप्रैल 2023 को मुंबई के मलाड स्थित मड आईलैंड में होने वाली है। इस चैंपियनशिप में कुल 21 राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे यह चैंपियनशिप बहुत ही बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। भारत में आयोजित होने वाले तमाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिताओं में से यह एक बहुत ही भव्य, शानदार और बड़ा आयोजन होने वाला है। इस प्रतियोगिता के पूर्व इसके आयोजन से पहले धनबाद में कोच निमित्त साहनी द्वारा फाइटर सिलेक्शन ट्रायल सेमिनार का आयोजन किया गया था। जहां सेमिनार में झारखंड से 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें पलामू के आनंद कुमार भी पहुंचा था वहीं उसे सिलेक्शन किया गया था। कोच निमित्त साहनी के द्वारा उन्हें इस टूर्नामेंट में पूरी तरह से निःशुल्क भाग लेने के लिए स्पॉन्सरशिप की घोषणा की गई थी।
बतादें कि मार्शल आर्ट में खिलाड़ी अपना करियर बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं पर हमेशा यह होता है कि पैसों की कमी और आर्थिक समस्या के कारण उनको एक अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिलता है। यही सोचते हुए प्रो एम एम लीग के हेड कोच व प्रेसिडेंट निमित्त साहनी व उपाध्यक्ष कोच संजीत कुमार ने ये घोषणा कीया कि अब वैसे फाइटर।
जिन्हें आगे आने का मौका नहीं मिलता है या आर्थिक तंगी के कारण अपने आप को एक प्लेटफार्म पर लेकर नहीं जा पाते हैं हम उन्हें ऊपर लाएंगे। उनकी हर तरह से मदद करेंगे चाहे वह आर्थिक मदद हो या फिर उनको टेक्निकल ट्रेनिंग प्रदान की जरूरत हो हम उन्हें सबकुछ मुहैया कराएंगे और उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म देने की कोशिश करेंगे।
आनंद कुमार पलामू मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) स्थित संत मरियम स्कूल के छात्र है जो इस प्रतियोगिता में एक स्पॉन्सर फाइटर की तरह पार्टिसिपेट करेंगे। और प्रो एमएमए लीग के बैनर तले इस नेशनल ओपन मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप में प्रतिनिधित्व भी करेंगे। छात्र की सफलता पर संत मरियम स्कूल के चेयर मैन श्री अविनाश देव ने बधाई देते हुए कहा कि आनंद शुरुआती दौर से ही कराटे के क्षेत्र में बेहतर करने के लिए प्रयासरत रहा है।
उसके कठिन परिश्रम बेहतर कोच के द्वारा प्रशिक्षण से राष्ट्रीय स्तर का स्पॉन्सरशिप मिलना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। पूरा विद्यालय परिवार छात्र की सफलता से गौरवान्वित है साथ ही श्री देव ने कहा की राष्ट्रीय स्तर पर मिले स्पॉन्सरशिप का सदुपयोग करते हुए आनंद कुमार विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी विजयी साबित होंगे ऐसा उन्हें पूर्ण विश्वास है।
आनंद कुमार पिछले कई सालों से कोच संतोष कुमार के देखरेख में मार्शल आर्ट में अभ्यासरत है। पूरे डाल्टनगंज में पहले ऐसे छात्र है जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर स्पॉन्सरशिप प्राप्त हुआ है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए अपने कोच संतोष कुमार के निर्देशन में 26 अप्रैल 2023 बुधवार को मुंबई के लिए रवाना होंगे।
आनंद कुमार के साथ शिव दयाल सिंह और शशिकांत कुमार सिंह भी इस चैंपियनशिप में डाल्टनगंज से हिस्सा लेंगे।