मेदिनीनगर में पिंक सिटी बस से महिलाएं अब करेगी पांच रुपये में सफर, मेयर ने हरी झंडी दिखाकर किया उद्घाटन।

पलामू न्यूज Live// मेदिनीनगर नगर निगम में चलेगी महिलाओं के लिए चार पिंक सिटी बस जिसका उद्घाटन महापौर अरुणा शंकर, उप महापौर मंगल सिंह, माननीय  पार्षदगण, नगर आयुक्त रवि आनंद एवं सहायक नगर आयुक्त परितोष कुमार ने सामूहिक रूप से नारियल फोड़कर एवं हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। वहीं महापौर अरूणा शंकर ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पिंक सिटी बस नगर निगम में चलाना मेरा एक सपना था। मैं चाहती थी हमारी काम करने वाली बहने, कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं और माताओं, बहनों को बाजार, अस्पताल आने जाने हेतु। झारखंड में सबसे न्यूनतम दर पर महिला पिंक सिटी बस का परिचालन अपने निगम क्षेत्र में शुरू कराऊं जो सपना आज दिनांक 25 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को पूरा हो गया। आज बस को हरी झंडी दिखा कर उद्घाटन कर दिया गया जो एक मई 2023 से इसका परिचालक पूरे निगम क्षेत्र में शुरू हो जाएगा। साथ हीं महापौर ने बताया कि निगम ने 10 से 20 रुपया तक दूरी के हिसाब से भाड़ा निर्धारित किया है। जबकि रांची में 10 से 25 रुपया तक का किराया लिया जाता है पर मुझे खुशी है की मेरे कहने पर संवेदक ने मात्र 5 रुपया निगम क्षेत्र में कहीं से कहीं आने-जाने हेतू किराया लेना स्वीकार किया है जिसके लिए संवेदक बधाई के पात्र हैं। महापौर ने कहा अगर संवेदक को नुकसान होगा तो मैं स्वयं अपने निजी खर्च से हर माह उसकी भरपाई करूंगी। महापौर ने कहा प्रतिदिन शहर एवं गांव से पढ़ाई या नौकरी हेतु आने वाली हमारी बहनों का अगर मै आने-जाने में होने वाली खर्च महीने में 500 से 1000 रुपया भी बचा पाती हूं। तो उनके लिए यह रुपया उनके कॉलेज और स्कूल के फी या घर के दूसरे कार्यों में काम आ सकता है क्योंकि मैं एक महिला होने के नाते जानती हूं कि महिला कैसे एक एक रुपया जोड़कर घर के जरूरतों को पूरा करती है। महापौर ने बस के बारे में बताया हर एक बस में दो महिला कंडक्टर, एक पुरुष ड्राइवर, एक पुरुष खलासी रहेगा साथ हीं चारों बस में जीपीएस लगे हुए हैं आप अपने मोबाइल से बस को ट्रैकिंग कर सकते हैं सभी बसों में मोबाइल चार्जर की भी सुविधा दी गई है। वहीं महापौर ने बस के रूट के बारे में बताया कि एक बस चैनपुर, शाहपुर, ओमेंस कॉलेज होते हुए जीएलए कॉलेज, जनता शिवरात्रि कॉलेज तक जाकर फिर शाहपुर लौटेगा। वहीं दूसरी बस मेडिकल कॉलेज से प्रारंभ होकर जीएलए कॉलेज, ओमेंस कॉलेज, डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक (छः मुहान) से वापस लौटेगा। तीसरा बस रांची रोड चियांकी से शुरू होकर ओमेंस कॉलेज, जीएलए कॉलेज, डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक (छः मुहान) से वापस लौटेगा। चौथा बस सिंगरा, बैरिया, जीएलए कॉलेज, ओमेंस कॉलेज, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद चौक (छः मुहान) होते हुए बैरिया फ्लाई ओवर से सिंगरा जाएगा। वहीं उपमहापौर मंगल सिंह ने सबको बधाई देते हुए कहा की महापौर का यह सपना था महिला पिंक सिटी बस चले और मेरी भी चाहत थी कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले जिसकी आज शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर हो चुकी है।

पलामू न्यूज Live

” मेदिनीनगर : संवाददाता पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें