तरहसी के गोइंदी में पूर्वी जिला परिषद सड़क व छठ घाट का किया शिलान्यास लोगो मे खुशी का माहोल।

पलामू-तरहसी प्रखंड के गोइंदी ग्राम पंचायत अंतर्गत कई जगहों पर रविवार को तरहसी पूर्वी जिला परिषद रूपावंती देवी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर नारियल फोड़कर सड़क व छठ घाट का शिलान्यास की। वहीं वार्ड नंबर 8 के सरिता देवी ने माला पहनाकर स्वागत की रूपावन्ती देवी ने संयुक्त रूप से कही कि पंचायत को विकास में आगे लाना हमारा कर्तव्य है मैं हर संभव पूरा करने की प्रयास करूंगी। साथ ही उन्होंने छठ घाट का शिलान्यास करते हुए कहा कि इस पर्व को सबसे पहले सूर्यपुत्र कर्ण ने सूर्य की पूजा करके शुरू किया था। कहा जाता है कि कर्ण भगवान सूर्य के परम भक्त थे और वो रोज घंटों तक पानी में खड़े होकर उन्हें अर्घ्य देते थे।
सूर्य की कृपा से ही वह महान योद्धा बने आज भी छठ में अर्घ्य दान की यही परंपरा हमारे झारखंड बिहार में प्रचलित है।
उन्होंने कहा की छठ घाट नहीं होने से छठ व्रतियान को काफी ठहराव व प्रसाद रखने में परेशानी का सामना करना पड़ता था छठ घाट का शिलान्यास को देख महिलाओं में खुशी का माहौल दिखाई दिया।
यह योंजना 15वें वित मद आयोग अंतर्गत स्थान पहन पटोला नदी के पास छठ घाट निर्माण व बंदरहा कौसमा छड़ा नदी के पास छठ घाट निर्माण एवं सुधीर कुमार यादव के घर से पूर्णा हिंदीया स्कूल तक पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास तरहसी पुर्वी जिला परिषद के द्वारा किया गया।
वहीं मौके पर तरहसी पूर्वी जिला परिषद पत्ती व युवा समाजसेवी रविंद्र साव, कबिंद्र साव, बहादुर साव, कुंदन कुमार साव, केदार सिंह, अनुज प्रसाद यादव, रामदेव यादव, बिरेंद्र यादव, सुधीर कुमार यादव, लालमणि सिंह, सदैव सिंह, अवधेश सिंह, लगनदेव सिंह, तुलसी यादव, कन्हाई सिंह, कृष्णा यादव सहित दर्जनों अन्य महिला पुरूष मौजूद थे।