सम्पूर्ण मानव समाज के लोगों के दिलों को जोड़ने का पर्व है ईद उल फितर:शत्रुघ्न कुमार शत्रु।

पलामू-मेदिनीनगर झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु मंच के केन्द्रीय महा सचिव सह लोहड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया बुद्धिनारायण पासवान व मंच के केन्द्रीय महासचिव सदीक अंसारी ने आज ईद उल फितर के अवसर पर मुस्लिम धर्मावलंबियों से मिलकर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दिया। इस अवसर पर खरौंधा पाटन व बाना नावाबाजार में लोगों को सम्बोधित करते हुए जेकेएम संस्थापक अध्यक्ष ने कहा कि भारत एक बहुलतावादी संस्कृति का वाहक दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है जिसे फिरकापरस्त ताकतें लाठी से हांकने का प्रयास कर रही हैं।
संविधान सभी धर्मों के त्योहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की इजाजत देता है ऐसे में ईद का त्योहार लोगों के दिलों को जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम है।
हम भारत समेत सम्पूर्ण विश्व के मुस्लिम धर्मावलंबियों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देते हैं साथ ही संविधान की रक्षा के लिए साथ आने की अपील करते हैं।
इस अवसर पर खरौंधा ग्राम के सेवानिवृत्त शिक्षक अब्दुल मियां, रहीम अंसारी, सरताज अंसारी, बाना ग्राम के युवा नेता गुलाम नबी, नूरे आलम, रबदा पंचायत के मुखिया पति संजीवन भुईयां, पंकज कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।