खेल के दुनिया में प्रतिभा को प्लेटफॉर्म मिले तो बच्चे सातवें आसमान पर देश का परचम लहरा देंगे- अविनाशदेव।

पलामू-मेदिनीनगर डिस्ट्रिक रॉलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (RSFI) के तत्वाधान में पहली बार ढ़ेलपुर मोहाली पंजाब में 27 अप्रैल से 2 मई 2023 तक कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें फस्ट नेशनल इन्टर डिस्ट्रीक राॅलर स्केटींग चैम्पियन शिप में शंत मरियम स्कूल हाॅस्टल मेदिनीनगर के दो छात्र पलामू जिला को प्रतिनिधित्व करेंगे। बतादें कि स्पीड क्वाईड कटेगरी में 11 से 14 साल ग्रुप सब-जुनियर में विवेक टोप्पो एवं प्रियांशू कुमार पलामू जिला से चयनित किए गए हैं। विवेक टोप्पो का बेहतरीन प्रदर्शन देखते हुए 3 रेस में भाग लेने का अवसर दिया गया है। वहीं प्रियांशू कुमार को 2 रेस में भाग लेने का मौका मिलेगा दोनों खिलाड़ी बहुत मेहनती हैं।
लगातार खिलाड़ियों का अभ्यास और कोच चन्दन कुमार का मेहनत फलस्वरूप दोनों खिलाड़ी जिला में बेहतर प्रदर्शन कर अपना और स्कूल का नाम सबसे रौशन कर दिखाएंगे। नेशनल चैम्पियन शिप में मेडल लाकर पूरे भारत देश में अपना नाम अपने कोच, स्कूल, जिला और राज्य का नाम रोशन करेंगे।
वहीं संत मरियम विद्यालय के चेयरमैन सह झारखण्ड माटीकला बोर्ड झारखण्ड सरकार के सदस्य अविनाश देव ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किए। साथ हीं उन्होंने कहा कि बच्चें भविष्य में और बेहतर कर सकें इसके लिए हम सरकार स्तर पर संसाधन के लिए मांग रखेंगे।
बच्चों के दबी प्रतिभा को निखारने व मंच देने का हर सम्भव कोशिश करेंगे। वर्तमान दौर में खेल कैरियर का उचित माध्यम है इसलिए बच्चों से हम अपील करते हैं। कि और बेहतर करें और राज्य का परचम राष्ट्र में ऊंचा करें यही हमारी आप सबों के शुभकामनाएं है।
पलामू डिस्ट्रिक रॉलर स्केटिंग एशोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सिंह सचिव राजन सहाय, कोषाध्यक्ष आशीष सोनी, उप सचिव व सभी पदाधिकारियों एवं RSFI के पलामू कोच रविरंजन प्रसाद का भी बच्चों के प्रशिक्षण में काफी सराहनीय सहयोग रहा है।