पलामू पुलिस के समक्ष दो ईनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, सरकारी लाभ के तहत उपायुक्त ने दिया चेक।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के पुलिस के समक्ष सरकार की आत्मसमर्पण और पुर्नवास नीति के तहत दो नक्सली सबजोनल कमांडर संतु भुइयां उर्फ संतोष भुइयां और सबजोनल कमांडर राजेश ठाकुर ने आत्मसमर्पण किया है। माओवादी नक्सली संतू भुइयां उर्फ संतोष भुइयां नौडीहा बाजार और माओवादी नक्सली राजेश ठाकुर नावाबाजार का रहने वाला है। पांच लाख का ईनामी माओवादी नक्सली संतु भुइयां उर्फ संतोष भुइयां दो दर्जन से अधिक बड़ी घटनाओं में संलिप्त है,वहीं माओवादी नक्सली राजेश ठाकुर आधा दर्जन से अधिक बड़ी घटनाओं में संलिप्त है। दोनों नक्सलियों के खिलाफ पलामू ज़िले के भंडरिया, नौडीहा, पांकी, छत्तरपुर, मदनपुर के थाने में मामले दर्ज है। वहीं दोनों नक्सलीयों के आत्मसमर्पण के दौरान पलामू आईजी राजकुमार लकड़ा, उपायुक्त ए दोड्डे, पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा, गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा, सीआरपीएफ कमांडेंट सुदेश कुमार, आईपीएस ऋषभ गर्ग, एसडीपीओ सुरजीत कुमार, एनडीसी शैलेश कुमार ने दोनों नक्सलियो को माला पहनाकर बुके देकर और शॉल ओढ़ाकर समानित किया।
साथ ही एक को एक लाख और दुसरे को पांच लाख का चेक भी सरकारी प्रावधान के तहत पलामू उपायुक्त ने दिया। वहीं आईजी राज कुमार लकड़ा, उपायुक्त ए दोड्डे और एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि दोनों आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियो को सरकार के आत्मसमर्पण और पुर्नवास नीति के तहत इसके और इसके परिवार वालो को सारी सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी।
नक्सली संगठन में अपने निजी समस्याओं को लेकर हुए थे सामिल।
आईजी राजकुमार लकड़ा उपायुक्त ए दोड्डे एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा को आत्मसमर्पण नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी नक्सली के सबजोनल कमांडर संतु भुइयां और राजेश ठाकुर ने बताया कि वे अपने निजी समस्याओं को लेकर संगठन में शामिल होकर हथियार उठाने को मजबूर हुए थे। पिछले वर्ष 2015 से नक्सली संगठन में सक्रिय थे लेकिन संगठन के द्वारा जो लोभ/लालच दिया जाता है वह संगठन में शामिल होने के बाद नही मिलता सिर्फ संगठन में उनका उपयोग किया जाता है। वहीं दोनों नक्सलियो ने बताया कि अपने बच्चें और परिवार के भविष्य को बनाने को लेकर आत्मसमर्पण कर रहें हैं।
साथ ही अपने साथियों से भी अपील कर रहा हूं कि वो भी सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करे और अपना स्वयं का ज़िंदगी जिए। पलामू पुलिस ने कहा कि दोनो नक्सलियो के आत्मसमर्पण के बाद माओवादीयों को एक बड़ा झटका लगा है।
वहीं प्रशासन ने और भी नक्सली संगठन से अपील की है कि वे भी हथियार छोड़कर सरकार के आत्मसमर्पण और पुर्नवास नीति के तहत पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करें ज़िला प्रशासन उन्हें सरकार के द्वारा दी जा रही सभी योजनाओं का लाभ दिलाएगी।