रबदा पंचायत के सेवानिवृत्त पंचायत सेवक श्री देवेन्द्र शुक्ला द्वारा नये पंचायत सेवक को प्रभार नहीं देने की वजह से विकास कार्य प्रभावित:रेणु देवी।

पलामू-नावाबाजार झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय सचिव सह नावाबाजार प्रखण्ड के पूर्व व प्रथम प्रमुख रह चुकी रेणु देवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। उन्होंने बताया कि पिछले मार्च में सेवानिवृत्त हो चुके पंचायत सेवक श्री देवेन्द्र शुक्ला के द्वारा नये पंचायत सेवक श्री प्रभु राम को प्रभार नहीं देने की वजह से। रबदा पंचायत का विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। जिसका संज्ञान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नावाबाजार व जिले के अधिकारियों को लेना चाहिए। जारी विज्ञप्ति में उन्होंने बताया है।
कि पिछले 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो चुके पंचायत सेवक श्री देवेन्द्र शुक्ला द्वारा प्रभार नहीं देने की वजह से जन्म-मृत्यु निबंधन के अलावा ग्राम पंचायत द्वारा निष्पादित किए जानेवाले सभी कार्य बुरी तरह बाधित है।
ज्ञातव्य है कि रबदा पंचायत की मुखिया श्रीमती सुमन देवी द्वारा इस संदर्भ में बार- बार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नावाबाजार को अवगत कराने के बावजूद भी श्री देवेन्द्र शुक्ला बहाने बनाकर प्रभार नहीं दे रहें हैं जो चिंता का विषय है।
विज्ञप्ति के अंत में पूर्व प्रमुख ने कहा है कि आम जनता की परेशानियों को देखते हुए शीघ्र हल नहीं निकला तो मैं आन्दोलन को मजबूर हो जाऊंगी।