मेदिनीनगर नगर निगम के ड्राई जॉन में 18 अप्रैल से पांच- पांच टैंकर अतिरिक्त पानी भेजा जाएगा:महापौर।

पलामू न्यूज Live// पलामू मेदिनीनगर नगर निगम के महापौर अरुणा शंकर, उपमहापौर मंगल सिंह तथा माननीय पार्षदों एवं निगम पदाधिकारियों के साथ आज दिनांक 17 अप्रैल 2023 दिन सोमवार को निगम कार्यालय में बैठक कर पानी वितरण की समीक्षा की गई। इस बैठक में महापौर ने कहा कि जैसे-जैसे जहां-जहां पानी की किल्लत होगी वैसे-वैसे टैंकर से पानी पेठाया जाएगा। वहीं समीक्षा के दौरान यह निर्णय लिया गया की नगर निगम का ड्राई जोन एरिया वार्ड नंबर 3, 13 ,14, 15 और 19 में पांच- पांच टैंकर अतिरिक्त पानी 18 अप्रैल से दिया जाएगा।
साथ हीं महापौर ने यह भी कहा कि सिर्फ ड्राई जोन एरिया ही नहीं बलीक अन्य वार्ड में भी जरूरत के हिसाब से पानी पेठाया जाएगा। वहीं एक सवाल के जवाब में महापौर ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि कुछ लोग सप्लाई का पानी से खेती कर रहे हैं मैं उनसे विनम्र प्रार्थना करूंगी।
अभी एक- एक बूंद पानी के लिए लोगो में हाहाकार मची हुई है इस लिए उससे खेती ना करें पकड़े जाने के बाद नगर पालिका अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।