श्री राम के नारों से अपनी आवाज को इतना बुलंद कीजिए कि डीजे की आवाज भी उसके सामने दब जाए-एसपी चंदन कुमार सिन्हा।

पलामू:मेदिनीनगर में रामनवमी समापन समारोह संपन्न हुआ मेदिनीनगर रामनवमी मनाए जाने की परंपरा 1934 से शुरू हुई थी। अब तक के परंपरा के मुताबिक रामनवमी पर्व का समापन महावीर नवयुवक दल जेनरल के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह व पुरस्कार वितरण के साथ होता है। छः मुहान चौक के पास पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता जेनरल के अध्यक्ष जुगल किशोर एवं कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विजय ओझा ने किया जेनरल के तमाम पदाधिकारी एवं मुख्य अतिथि के रूप में पलामू पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा उपस्थित रहे।भगवान श्री राम के जन्मोत्सव का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हो गया है। शोभायात्रा में शामिल श्रेष्ठ झांकियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि पलामू जिला आरक्षी अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि अपनी आवाज को श्री राम के नारों से इतना बुलंद कीजिए कि डीजे की आवाज उसके सामने दब जाए। भगवान राम के आदर्शों और रामायण के पात्रों के चरित्र को जीवन में अपनाये जाने से ही मानव जन्म सफल हो सकता है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भगवान राम का हम जन्म दिन मनाते हैं परन्तु ऐसे अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की सार्थकता तभी है जब हम राम के आदर्श से शिक्षा ग्रहण करें अगले साल से रामनवमी में उन्होंने पलामू पुलिस के द्वारा पुरस्कार दिए जाने की भी घोषणा की। सर्वश्रेष्ठ रथ का प्रथम पुरस्कार उपकार संघ हमीदगंज विश्व संघ क्लब जिला स्कूल एवं न्यू सुरभि क्लब हमीदगंज को दिया गया। जबकि द्वितीय पुरस्कार न्यू एकता स्टार क्लब हमीदगंज संस्कार क्लब नावाटोली एवं भारत सेवक संघ को दिया गया, तीसरा पुरस्कार न्यू सांस्कृतिक क्लब विश्व शांति क्लब एवं हिंदू सेना संघ को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ मूर्ति का प्रथम पुरस्कार महावीर युवा मंडल ओम शांति क्लब एवं जय बजरंग संघ को दिया गया जबकि सर्वश्रेष्ठ मूर्ति का दूसरा पुरस्कार सांस्कृतिक कल्ब दुकानदार संघ जय विजय संघ। जबकि सर्वश्रेष्ठ मूर्ति का तीसरा पुरस्कार श्री श्री लक्ष्मी नारायण समिति वीर भगत सिंह एवं महावीर संघ को दिया गया। रामनवमी के दौरान अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले परमेश्वर राम, जोगीराम, मल्लू रजक, नागो कुमार, अजय कुमार, राजा कुमार, श्रेष्ठ कुमार, छम छम कुमार, आदित्य कुमार, मिथिलेश सोनी, राम लखन साहू, अवधेश प्रजापति, सुनील कुमार, मुनी राम, श्यामू रंजन, कृष्णा प्रसाद सोनी, योगेश्वर राम, अजय कुमार, नागौर राम, रंजीत कुमार, विजय, प्रेम चंद्रवंशी, राज कुमार चंद्रवंशी, प्रेम राम, आशीष कुमार, रामप्रवेश जी, डब्लू, सरस्वती, कल्लू राम, सूरज कुमार, छोटू चंद्रवंशी, शुभ राज, आशीष, दिलीप जितेंद्र गुप्ता एवं राजेंद्र पाठक को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कार दिया गया। पांच दिन तक जेनरल का लगातार साथ देने के लिए एवं दिन रात लगातार कड़ी मेहनत करने के लिए समाज कल्याण समिति, हिंदू सेना संघ, प्रधान कैप्टन राजू चंद्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी एवं कुमार अग्रवाल, उप प्रधान कैप्टन सुनील चंद्रवंशी एवं सुनील कुमार, कैप्टन काशी दादा कोलकाता, भाई पेंट कमल, जनरेटर गुनगुन लाइट, आशिक बैंड एवं छोटू माली को पुरुस्कार दिया गया। उत्कृष्ट रथ का पुरस्कार मां देवी संघ, महाकाल संघ, नमो नमो दुर्गे संघ,न्यू बाल संघ ,क्रांति संघ, बजरंगबली सेवा समिति, संयुक्त नवयुवक संघ, माता अंजनी धाम, श्री राम भक्त संघ, सर्वोदय संघ, महावीर सिंह नवयुवक, बजरंग क्लब न्यू दुकानदार संघ, बालाजी क्लब, जय विश्वकर्मा क्लब, नवदीप सिंह श्री श्री लक्ष्मी नारायण सेवा समिति, जय विजय सिंह निराला संघ, दुकानदार संघ एवं शिवमंगल क्लब को दिया गया। इस अवसर पर श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के पदाधिकारियों में गणेश गिरी, मनोज सिंह, मंगल सिंह, बबलू गुप्ता, रामनाथ चंद्रवंशी, नागेंद्र नागिन, मुकेश अग्रवाल, राजू चंद्रवंशी, दीपू चौरसिया सुरेश टॉम, रंजीत चन्वंशी, अभिषेक राज, प्रभात अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, छोटू अग्रवाल,सुरेश चंद्रवंशी, संजय सिंह उमेश, सोमेश सिंह, अमृत अग्रवाल, अमृत अग्रवाल, स्वेतांग गर्ग, विकास सिंह, संजय बर्मन, राजकुमार बर्मन समेत जेनरल के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें