राम जी का जन्म ही कमज़ोर तबकों के शोषण से मुक्ति के लिए हुआ था : अविनाश देव।

पलामू-मेदिनीनगर रामनवमी के पूर्वसंध्या पर श्री महावीर नवयुवक दल के जेनरल युगल किशोर जी मेदिनीनगर के हृदय छहमुहान चौक पर सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के तमाम समाजसेवियों को फूलमाला, अंगवस्त्र, तलवार व पगड़ीपोशी कर भव्य स्वागत किया गया। यहाँ के बाद हाऊसिंग कॉलोनी नवयुवक दल के अध्यक्ष पंकज जी ने पगड़ीपोशी की रश्म अदायगी की। यह कार्यक्रम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के संदेश को जन-जन तक प्रसारित करने व रामराज्य की स्थापना के लिए एवं जनांदोलन बनाने के लिए आयोजित गया। मौक़े पर युवा समाजसेवी सह झामुमो नेता अविनाश देव ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीराम पिता के वचन निभाने के लिए राजमहल छोड़ वन को गमन कर गए। उनकी ज़िंदगी इतनी आसान नहीं थी, वे जहाँ भी गए शोषितों को शोषण मुक्त कर उसके राज-पाठ को लौटाए। अतः हम कह सकते हैं कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी का जन्म ही कमज़ोर तबकों के शोषण से मुक्ति के लिए हुआ था। पर आज चारों तरफ़ का परिवेश लूट, झूठ व भ्रष्टाचार से भरा हुआ है। इसलिए ज़रूरत है ईमानदारी से श्रीराम जी के विचारों को आत्मसात करने की तभी समाज का भला हो सकता है। इस मौक़े पर विधायक आलोक चौरसिया, जेनरल युगल किशोर, वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान शंकर, पंकज जी, रामलखन मेहता, युवा समाजसेवी व वरिष्ठ एडवोकेट ओंकार नाथ तिवारी आदि उपस्थित रहे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें