पलामू में फिर उग्रवादियों का दहशत,ईंट भट्ठा के पांच ट्रैक्टर को किया गया आग के हवाले। “एसपी कर रहें हैं जांच”

पलामू-नावा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडा पंचायत स्थित प्रतिष्ठित व्यवसायी सत्यानंद मेहता के एसकेएम ईंट भट्ठा कंडा परिसर में खड़े 5 ट्रैक्टरों को टीएसपीसी नक्सलियों ने आग लगा दी। जिससे तीन ट्रैक्टरों का इंजन जलकर खाक हो गई वहीं दो ट्रैक्टर छतिग्रस्त हुई है उग्रवादियों की संख्या करीब तीन दर्जन बतायी जा रही है। जहां हथियार बंद उग्रवादियों ने सोमवार की रात करीब दस बजे ईंट भट्ठा में कार्यरत मजदूरों एवं मुंशी को बंधक बनाने के बाद इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने जाते हुए कहा कि मालिक को भेंट करने के लिए कह देना वर्ना हम लोग फिर आयेंगे। घटना की सूचना मिलते ही पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा रात में ही दमकल वाहन लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रैक्टरों में लगी आग बुझायी गयी लेकिन तब तक तीन ट्रैक्टर जल चुके थे और दो क्षतिग्रस्त हो चुके थे। इसके पूर्व घटना स्थल पर नावा बाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद घटना की पूरी जानकारी ली और छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है।

तीन कोयला मैन को किया गया आगवा फिर पुछ ताछ के बाद सुरक्षित छोड़ा।

बता दें कि ईंट भट्ठा से मुंशी सहित तीन कोयला मैन को अगवा कर साथ ले गए, कुछ दूर नदी किनारे बैठा कर पुछ ताछ किया इसके बाद खड़ी पांच ट्रैक्टर को आग के हवाले किया, उसके बाद सभी को सुरक्षित छोड़ दिया। घटना को अंजाम देने पर ईंट भट्ठा मे रहने वाले सभी मजदूरों में हड़कंप मच गई, अफरा तफरी मे लोग अपने-अपने डेरा को छोड़ कर इधर-उधर भाग गए। लेकिन सुरक्षित मुंशी एवं कोयला मैन को वापस आने पर डेरा छोड़े सभी मजदूरों ने फीर डेरा मे वापस लौटे पुरी रात दहशत मे रहे मजदूर। मुंशी एवं कोयला मैन को जाते-जाते उग्रवादी संगठन ने बताया कि मालिक को मिलने के लिए बोलना हमलोग टीपीसी उग्रवादी संगठन के लोग हैं फिर आएंगे ईंट भट्ठा मे धुआं नहीं उठना चाहिए।

 रंजन व नगीना पहले भी ईंट भट्ठा मालिकों को लेवी के लिए किया था फोन।

वहीं ईंट भट्ठा मालिक सत्यानंद मेहता ने पत्रकारों को बताया कि टीपीसी उग्रवादी संगठन के नाम पर पांच माह पहले भी रंजन व नगीना नामक व्यक्ति लेवी के लिए इस क्षेत्र में रहने वाले कई ईंट व्यवसाई के पास फोन किया था। लेकिन ईंट व्यवसाई के हालत गंभीर रहने के कारण कोई लेवी नहीं दिया गया था इस घटना को अंजाम देने वालों ने घटनास्थल पर कोई पर्चा वगैरह नहीं छोड़ा है। वैसे भी हम सब ईंट व्यवसाईयों को व्यवसाई करने में हालत गंभीर है विशेष क्या कहा जाए। इस घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार अहले सुबह बसपा प्रदेश सचिव श्री कृष्णा दुबे, मुखिया संघ अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा,पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ममताज साह, पुर्व मुखिया जुगुल भुइंया,उपमुखिया अशोक चौहान,गिरजा शंकर राम, मनोज प्रसाद,अशोक पाल, संतोष पाल, जनार्दन साहू, अशोक विश्वकर्मा समेत क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों का तांता देखने के लिए लगा हुआ था, घटना से लोगों में दहशत फैला हुआ है।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें