छतरपुर नगर पंचायत के पास टैंकर होने के बावजूद भी पेयजलापूर्ति नहीं होने से त्राहिमाम कर रहे हैं लोग: अरविंद गुप्ता उर्फ चुनमुन।

पलामू-छतरपुर इन दिनों भीषण सुखाड़ कि चपेट में है इसका सर्वाधिक नुकसान छतरपुर के इलाके को उठाना पड़ रहा है आलम ये है कि इलाके के लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। इस सम्बंध में नगर के पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद गुप्ता उर्फ चुनमुन ने नगर पंचायत से आग्रह किया है कि पेयजल संकटग्रस्त इलाकों में रोस्टर वाइज पेयजलापूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि लोग पेयजल संकट से मुक्ति पा सकें। वहीं अरविंद गुप्ता नें कहा कि नगर पंचायत के अधिकारी पेयजल संकट से उदासीन हैं नतीजा लोग पानी के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हैं। अरविंद ने छतरपुर नगर पंचायत के नगर मुख्यालय के बस स्टैंड, बाज़ार, मसिहानी, गोलक्ष्मी, बारा, लोहराही, रामगढ़, मन्देया, खाटीन बैरियाडीह, भेरवाडीह, लोहराही, मदनपुर, तेनुडीह, सड़मा, केवालपर, खाटीन आदि इलाकों में रोस्टर वाइज पेयजलापूर्ति अविलम्ब करवाने की मांग की है। इस संबंध में अरविंद ने यह भी कहा कि नगर के निर्वाचित जन प्रतिनिधि जनता के संकट से बेपरवाह हैं क्योंकि सभी ने अपने अपने घरों में जनता के लिए उपयोग होने वाले जलमीनारों को अपने दरवाजे पर लगवा लिया नतीजन लोगों को पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। अरविंद ने कार्यपालक अधिकारी से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की हैं उन्होंने यह भी कहा कि नगर में लूट की पटकथा ऐसी है कि अधिकांश जल मीनारों के कनेक्शन पुराने बोरवेल में लगा दिये गए हैं नतीजन अधिकांश खराब पड़े हैं। उन्होंने नगर पंचायत के अधिकारियों से यह भी आग्रह किया कि नगर क्षेत्रों में डीप बोर होने से जलस्तर और भी नीचे जा रहा है लोगों के घरों के बोरवेल सुख गए हैं साथ ही यह भी कहा कि इलाके के अधिकांश चापानल सुख गए हैं। जलस्तर नीचे जाने से पानी नहीं निकल रहा है दर्जनों चापानल खराब पड़े हैं ऐसे में इनकी मरम्मत हो जाने से लोगों को बहुत राहत मिलेगी। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर चापानलों की मरम्मती का भी आग्रह किया है। श्री अरविंद ने नगर के प्रधान सचिव विनय चौबे, पलामू उपायुक्त ए दोड्डे, नगर के कार्यपालक अधिकारी और छतरपुर के एसडीओ से भी इस मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया है। साथ ही पेयजलापूर्ति सुनिश्चित नहीं होने और पेयजल संकट का कोई ठोस समाधान नहीं होने की स्थिति में उन्होंने आंदोलन की भी चेतावनी दी है।

पलामू न्यूज Live

“छतरपुर से मनोहर यादव का रिपोर्ट”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें