तरहसी थाना मे कि गई शांति समिति की बैठक, होली त्योहार धूम-धाम से मनाएं, किसी भी अप्रिय घटना को बढा़वा न दें- थाना प्रभारी।

पलामू-तरहसी थाना मे होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित कि गई। इस बैठक की अध्यक्षता तरहसी प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चितानन्द महतो एवं संचालन तरहसी के सामाजिक कार्यकर्ता बागेश्वर पांडे ने किया। वहीं बैठक में मुख्य वक्ता सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र नाथ पासवान, इफ्तेखार खान, मुमताज खान, सहित कई लोगों ने संयुक्त रूप से कहा की रंगो का पर्व होली शांति पूर्ण तरीका से और आनंद के साथ मनाएं। होली मौज मस्ती के साथ मानने वाला पर्व है फिर भी होशो हवास में लोगो को मानने की जरूरत है इसमें रंग अबीर के अलावा किसी दूषित चीज का प्रयोग नहीं करें। वहीं बीडीओ सच्चितानंद महतो एवं थाना प्रभारी जय प्रकाश पासवान ने भी संयुक्त रूप से कहा कि होली पर्व में सोसल मिडिया मोबाईल चलाने वाले युवा वर्ग से अनुरोध होगा।
वे किसी भी अप्रिय खबर को फेसबुक व्हाट्सएप के द्वारा कदापि प्रसारित न करें साथ ही शराब के नशे में धूत होकर गाडी़ न चलाएं होली त्योहार धूम-धाम से मनाएं किसी भी अप्रिय घटना को बढा़वा न दें। होली मौज मस्ती का पर्व है कुछ लोग रोज मौज-मस्ती करते हैं तो कुछ लोग पर्व त्योहार के अवसर पर ही मौज मस्ती करते हैं।
मौज मस्ती का अर्थ सिर्फ शराब पीना ही नही है वैसे लोगों से आग्रह होगा की मौज मस्ती के लिए थोड़ा ही सामग्री का सेवन करें लेकिन अपने घर में ही रहें ऐसा स्थिती बनाने से विवाद उत्पन्न होने की संभानना कम होती है। रात्रि कालीन में होलिका दहन करने की प्रथा है उस समय भी सावधानी से पूजा आराधना एवं होलिका दहन करने की आवश्यकता है।
किसी भी अफवाह पर किसी को भी ध्यान देने की जरूरत नहीं है यदि किसी प्रकार की घटना घट ही जाती है तो थाना को तुरंत सूचित करें। साथ ही इन्होंने कहा कि उन्नत किस्म के अबीर गुलाल और रंग का ही ससमय प्रयोग करें शारीरिक नुकसान होने वाले किसी भी पदार्थ का प्रयोग न करें।
इस मौके पर शांति समिति कि बैठक में भोला साव, राजामुनी प्रसाद, पंकज कुमार सिंह, गोपाल प्रसाद, उमेश पांडे, बहादुर साव, डॉक्टर अरुण शर्मा, उज्जवल पांडे, अजय प्रसाद, सहित सभी समुदाय के दर्जनों लोग शामिल थे।