हज के इच्छुक आजमीन आगामी 10 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं-सैयद शमीम अहमद।

पलामू-मेदिनीनगर से हज करने जाने वाले इच्छुक आजमीन ऑनलाइन फार्म आगामी 10 मार्च 2023 तक ही भर सकते हैं। यह जानकारी झारखंड हज कमेटी के सदस्या सह पलामू जिला प्रभारी सैयद शमीम अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेजों को भी अपलोड करना है। अपलोड किये जाने वाले दस्तावेजों में हाल का पासपोर्ट साइज फोटो, पासपोर्ट का पहला और आखिरी पेज, पता का प्रमाण, रद्द किया हुआ चेक या बैंक पासबुक का पहला पेज तथा कोविड-19 का प्रमाणपत्र शामिल है।
इसके साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा ब्लड ग्रुप संबंधी पेपर शामिल करना है। उन्होंने बताया कि हज के इच्छुक आजमीन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उनकी रहबरी के लिए मेदिनीनगर (डालटनगंज) नावाटोली मुस्लिम नगर के मोहमद हाशिम तैयार हैं।
आजमीन उनके मो. नंबर 9431138544 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही मो. नंबर 9431968723, मो. मुर्जतजा (मो. नंगर 8521608052) तथा सुदना में मो. शमीम (मो. नंबर 9065694040) से भी संपर्क किया जा सकता है।