मेदिनीनगर संत मरियम आवासीय विधालय मे सुर संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया,दीपक के लौ कि तरह जलकर देश को रौशन करे विद्यार्थी – एनडीसी।

पलामू-मेदिनीनगर संत मरियम स्कूल के आवासीय प्रांगण में दिनांक 26 जनवरी 2023 दिन गुरूवार को सुर संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शहर के चर्चित ग्रुप अली राजा पप्पू राजा सिन्हा और उनके साथियों द्वारा एक से बढ़कर एक संगीत पेश किया गया। साथ ही स्कूल के नौनिहालों द्वारा भी अनेक देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि पलामू एनडीसी श्री शैलेश कुमार सिंह,स्कूल के चेयरमैन श्री अविनाश देव, जटाधारी प्रजापति,एवं स्कूल के शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात श्री अविनाश देव द्वारा सभी अतिथियों को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया गया। उक्त मौके पर अपने संबोधन मे मुख्य अतिथि पलामू एनडीसी श्री शैलेश सिंह ने कहा की आप सभी जानते है की दीपक खुद जलकर भी अपने आसपास रौशनी प्रदान करता है। इस क्रम में उसे खुशी की अनुभूति होती है तभी हम अनेकों कार्यक्रम में उसे जलाते है। वैसे ही आप सभी को अपने मन पर नियंत्रण रखते हुए विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए भी लगातार अध्ययन को जारी रखना होगा तभी आप जीवन में सफल इंसान बन सकते हैं। आपकी राहों में अनेक रुकावटें सामने आएगी आपके मस्तिष्क लगातार दिग्भ्रमित होने का प्रयास करेंगे। परंतु आपको अपने मन की न सुनते हुए अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक पालन करना होगा। अपने संबोधन में विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने सर्वप्रथम आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। और उन्होंने कहा की हमारा विद्यालय स्थापना के प्रारंभिक समय से ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित रहा है और आगे भी रहेगा। हम नित्य प्रति अनेक नए-नए आयाम स्थापित करते आ रहे है कम समयों में भी उत्कृष्ट शिक्षण बेहतर आवासीय व्यवस्था के कारण हम शहर में सर्वोच्च स्थान पर काबिज है। मौके पर प्रिंसिपल कुमार आदर्श, उपप्राचार्य एसबी साहा, सभी शिक्षक समेत अनेकों प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहें।

पलामू न्यूज Live

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें