पूर्व विधायक बिट्टू सिंह ने फीता काटकर भव्य मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया उद्घाटन, 400 वर्ष पहले का मिला है महावीर मोड़ लुडी़दह मे शिव पार्वती का प्रतिमा।

पलामू-नीलाम्बर पीताम्बरपुर प्रखंड अंतर्गत महावीर मोड़ जुरू लूड़ीदह शिव मंदिर के पास हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 जनवरी 2023 दिन शनिवार को भव्य मेला एवं सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मुख्य अतिथि पांकी विधानसभा के चहेते एवं लोकप्रिय पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फीता काटकर एक दिवसीय मेला और शानदार भोजपुरी कार्यक्रम का उद्घाटन किया। साथ हीं पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ़ बिट्टू सिंह ने मकर संक्राति के शुभकामनाएं क्षेत्र वासियों को देते हुए वर्तमान विधायक कुशवाहा डॉ. शशिभूषण मेहता पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हमें सिर्फ ऊपर वाले और क्षेत्र की जनता के सिवा किसी से डर नहीं है। क्योंकि आपकी ताकत और आपकी सपोर्ट के बदौलत हमें 36 महीना आप सभी का सेवा करने के लिए मौका मिला विधायक के कुर्सी पर बैठाया गया तो हमने आप सभी के सामने खरा उतरा। क्योंकि मछली के बच्चे को तैरने के लिए सिखाया नहीं जाता है वह जन्म से तैरकर ही बडा़ होता है। इस मेला के आयोजनकर्ता श्री अनूप कुमार जायसवाल ने कहा कि मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर शानदार भोजपुरी कार्यक्रम स्थान महावीर मोड़ जुरू लेस्लीगंज में इस बार शांति से संपन्न हुआ। जिसका मुख्य कलाकार गोलू राजा,अक्षरा गुप्ता एवं अभिमन्यु सिंह क्रांति भोजपुरी सिनेमा के प्लेबैक सिंगर द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस वर्ष कोरोना काल के बाद करीब एक से डेड़ लाख मेला में लोगों का जुटान हुआ था जहां तक चारों तरफ आंख जा रही थी सिर्फ लोगों की भीड़ हीं नजर आ रही थी। बतादें की महावीर मोड़ जुरू लेस्लीगंज लूड़ीदह मे एक बहुत पुराना करीब 400 वर्ष पहले का शिव पार्वती कि प्रतिमा मिला है जिससे प्रतित किया जा रहा है कि पहले भी यहां पुजा किया जाता था। जानकारों के अनुसार “महाशिव सेना दल मंदिर निर्माण कमेटी”महावीर मोड़ जुरू लूडी़दह के शंखनाथ सिंह चेरो द्वारा बताया गया कि इनके पिता श्री ने कहा था कि 400 वर्ष पहले इस लुडी़दह के पावन धरती पर शिव पार्वती का नदी के गुफा में एक प्रतिमा टूटा-फुटा मिला है जिसे नया रूप देने के लिए मंदिर कमेटी लगी हुई है। वहीं इस लुडी़दह मंदिर के मुख्य पुजारी शकेश कुमार भूषण ने कहा की हम इस मंदिर में पुजारी के रूप में 17 वर्षों से रहते आ रहा हूं हमने ही 17 वर्ष पहले महावीर मोड़ जुरू लुड़ीदह के पावन धरती पर मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर मेला का आयोजन करवाया था। हमारी बातों को गंभीरता से सुनते हुए पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक कार्यकर्ता सह समाजसेवी अनूप कुमार जायसवाल ने आज इस पावन धरती पर एक दिवसीय भव्य मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन तरह-तरह के सुपर स्टार कलाकारों के द्वारा करवाते आ रहे हैं जो शांतिपूर्ण से संपन्न होता है।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live,SK Ravi”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें