मनरेगा में लूट कागजो पर हुआ पूरा कार्य जमीन पर नजर ही नहीं तब भी विभाग मौन है।

पलामू-नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत कोट खास के गोपालगंज गांव का एक टोला है जयनगर जहाँ डोभा निर्माण किया गया लेकिन डोभा कागजो पर तो पूरा हो गया लेकिन जमीन पर अधूरा ही है। जिसका ठिकेदार उपेंद्र शर्मा हैं जहाँ एक चौका मिटटी भी नहीं कटाया और डोभा का कार्य पूर्ण हो गया। बताते चले कि यह डोभा निर्माण 60 फिट लम्बा और 60 फिट चौड़ा 10 फिट गहरा निर्माण किया जाना था जिसका कुल लागत 148556रु. का था जिसमे 51216रु. का निकासी हो गया। जिसका पहला क़िस्त 16 नवम्बर 2020 को 1164रु. कर के तीन मजदूरों के खाते में 3492रु.और अंतिम क़िस्त 2 जनवरी 2021 को एक मजदूर को 1164रु.अमृता कुमारी के खाते में भुगतान किया गया। अब आखिर यह अमृता कुमारी कौन हैं जानना बेहद जरूरी है वहीं डोभा ठीकेदार के पत्नी और कोट खास पंचायत के स्वयं सेवक भी है। वही उपेंद्र शर्मा का कहना है की जितना काम हुआ है उतना भुगतान भी नहीं हुआ है जब उनसे पूछा गया कि कितना भुगतान हुआ है तो उन्होंने बताया कि 35000रु. भुगतान हुआ है। इस मामले में रोजगार सेवक मोहम्मद हसन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमको कुछ पता नहीं है इसमें क्या बोले ऐसा कह कर टाल दिया। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि ऐसे भ्रष्ट मनरेगा कर्मियों पर करवाई होती है या लीपापोती होगी ऐसे भी पलामू उपायुक्त कि नजर नीलाम्बर-पीताम्बरपुर प्रखंड कार्यालय मे मौजूद भ्रष्ट कर्मियो कि तलाश मे अटकी हुई है।

पलामू न्यूज Live

नीलाम्बर-पीताम्बरपुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट।

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें