ईटहे+अमवा मे क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक कार्यकर्ता अनूप जायसवाल ने फिता काट कर किया।

पलामू-नीलाम्बर पीताम्बरपुर प्रखंड अंतर्गत जुरू पंचायत के ईटहे/अमवा गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच के आयोजनकर्ता राजा मेदिनीराय क्रिकेट एकेडमी,स्वर्गीय राजा सिंह स्मृति नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट अमवा इटहे के द्वारा खेलाया जा रहा है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का उद्घाटनकर्ता पांकी पूर्व विधायक देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के अनुपस्थिति में उनके कार्यकर्ता सह समाजसेवी अनूप जायसवाल ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री जायसवाल ने कहा कि खेल चाहे किसी भी प्रकार का हो उसे खेल के हीं भाषा में खेलना चाहिए। हार और जीत तो लगा ही रहता है किसी की जीत होगी तो किसी की हार इससे घबराना नही चाहिए हार के आगे जीत होती है इसलिए बहुत सोच समझकर किसी भी खेल को खेलें तब जीत हासिल होगी। खासकर क्षेत्रीय खिलाडि़यो से कहना चाहता हुं की आप सभी कही और किसी भी खेल को आपसी भाईचारे के साथ खेलें खेल के मैदान में आने के बाद हमेशा अपनी कमी को ढूंढिए तब जाकर आप एक बेहतर खिलाड़ी बनिएगा और गांव मोहल्ला जिला राज्य देश का नाम रोशन किजिएगा। इस क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के शुरुआती दिनांक 6 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार को मनचेना चियांकी एवं कांके पाटन के बीच खेला गया। जिसमें पहले बैटिंग करते हुए कांके के टीम 12 ओवर मे 96 रन 6 विकेट के नुक्सान पर बनाया। वहीं जवाबी पारी मे बैटिंग करते हुए मनचेना चियांकी के टीम 103 रन 8 विकेट के नुक्सान पर बनाकर 7 रन से जीत हांसिल किया। मौके पर इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन कर्ता राजा मेदिनीराय राय क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह,सचीव सुनिल सिंह उर्फ बनारसी सिंह,उपाध्यक्ष+कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह,उप सचीव गोलू सिंह,राघव प्रताप सिंह,गितेश,रितेष,टूनापरवीन,राजीव रंजन सिंह,शुभ्म सिंह,संजित सिंह,छोटू सिंह एवं दोनों टीमों के खिलाडी़यो के साथ-साथ काफी संख्या में ग्रामीणों एवं दर्शक मौजूद थे।

पलामू न्यूज Live

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें