कार्ड धारियों की शिकायत पर प्रखंड प्रमुख एवं मुखिया राशन डीलर को लगाई फटकार कहा जल्द करें राशन का वितरण।

गढ़वा-सगमा प्रखंड अंतर्गत बीरबल पंचायत के मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा प्रखंड प्रमुख अजय शाह ग्राम पंचायत बीरबल पंचायत के ग्रामीणों कि शिकायत पर गांव बीरबल के जनवितरण प्रणाली दुकान पर पहुंचकर मामले का किया जांच। ग्रामीणों ने प्रमुख एवं मुखिया से किया शिकायत की जनवितरण प्रणाली के द्वारा कम राशन दिया जाता है। इस आलोक में ब्लॉक प्रमुख अजय शाह मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा ने जनवितरण प्रणाली के दुकान पर पहुंचकर कार्ड धारियों से पूछ-ताछ किया और जनवितरण प्रणाली पर लगया गया आरोप पर तहकीकात किया। वहीं डीलर द्वारा बताया गया कि 10 दिन के अंदर जितने भी राशन बाकी है हम ग्रामीणों के बीच वितरण कर देंगे इस दौरान ब्लाक प्रमुख एवंं मुखिया ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार को जमकर फटकार लगाते हुए कम राशन नही देने को कहा। साथ हीं उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर कार्डधारियों को सही समय पर राशन का वितरण करें एवं अपनी गलत आदतें सुधारलें लाभुकों को सही तरीके से राशन का वितरण करें। उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी गरीबों का हक मारना बिल्कुल निंदनीय है अन्यथा अबकी बार से कार्ड धारियों को सही समय पर राशन नहीं देंगे तो शिकायत डीएसओ जिला प्रशासन से करेंगे। मौके पर प्रखंड प्रमुख अजय साह,मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा,उप मुखिया,मंजूर आलम, गंगा साहू,बलराम साह,लियाकत अंसारी,अजमेर अंसारी,बसीर अंसारी,समीम अंसारी,वजीर अंसारी,धर्मेंद्र श्रीवास्तव,मुनेश्वर राम समेत काफी संख्या में कार्ड धारी उपस्थित थे।

पलामू न्यूज Live

गढ़वा सगमा से “राम मनोज मिश्र” का रिपोर्ट।

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें