दो टेम्पो की आमने-सामने टक्कर में तरहसी थाना क्षेत्र के सुगी निवासी टेम्पो सवार दिलीप की हुई मौत।

पलामू-जिला अंर्गत लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पांकी मेदिनीनगर मुख्य पथ राम सागर मोड़ के समीप हुई दो टेंपो कि सीधी टक्कर मे टेम्पो सवार एक ब्यक्ति की मौत हो गई। आनन फानन में नीलाम्बर-पीताम्बरपुर(लेस्लीगंज) सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया यहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए MMCH मेदिनीनगर भेज दिया गया। जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान तरहसी थाना के सुगी निवासी भोला महतों के 49 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार महतो के रूप में की गई है। बताते चलें कि दिलीप कुमार मेहता मेदिनीनगर से बिजली बिल भर कर वापस अपने घर तरहसी के सुगि लौट रहे थे।
तभी यह घटना घटी सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। घटना स्थल पर लेस्लीगंज थाना एएसआई राजीव कुमार के साथ आरक्षी जवान दल बल के साथ पहुंच टेम्पो को लेस्लीगंज थाना लाया।
वहीं लेस्लीगंज थाना एएसआई राजीव कुमार ने बताया की राम सागर के पास दो टेंपो की सीधी टक्कर हो गई जिससे दिलीप कुमार मेहता जख्मी हो गया। आनन-फानन में उससे लेस्लीगंज स्वास्थ्य केंद्र के बाद मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी और कुछ नहीं कहा जा सकता है आगे की अनुसन्धान जारी है।