लेस्लीगंज में खेलो झारखंड 2022-23 मैच का हुआ समापन।

पलामू-नीलाम्बर पीताम्बरपुर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत मध्य विद्यालय के मैदान नीलाम्बर-पीताम्बरपुर (लेस्लीगंज) में हो रहे खेलो झारखण्ड 2022-23 तीन दिवसीय मैच का आज हुआ समापन। बतादें की खेलो झारखण्ड 2022-23 का आज दिनांक 25 नवम्बर 2022 दिन शुक्रवार को दिन भर लगातार मैच खेला गया जहाँ बालक बालिकाओं ने जमकर भाग लिया और अपना अपना खेल दिखाया।
वहीं कई मैच समय नहीं रहने के कारण बिना खेलाये ही टॉस कराकर प्लाण्टी में जीत दिया गया। वहीं विजेता और उपविजेता टीम को मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया विजेता टीम काफी खुसी में जमकर नारे बाजी भी करते नजर आए।
मौके पर मो. इद्रीश,समाजसेवी कमेश यादव,स्वराज सिंह,साहेब सिंह,रंजय राम,राजीव रंजन तिवारी सहित सैकड़ो बच्चे एवं बच्चियाँ उपस्थित रहे।